बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मोतिहारी में भी बिना RERA निबंधन वाले टाउनशिप ! HEJAL HOMES बुकिंग-बिक्री को लेकर सोशल मीडिया पर कर रहा जमकर प्रचार-प्रसार पर 'रेरा' निबंधन का अता-पता नहीं

मोतिहारी में भी बिना RERA निबंधन वाले टाउनशिप ! HEJAL HOMES बुकिंग-बिक्री को लेकर सोशल मीडिया पर कर रहा जमकर प्रचार-प्रसार पर 'रेरा' निबंधन का अता-पता नहीं

PATNA: बिहार में अब टाउनशिप बसाने का प्रचलन चल पड़ा है. राजधानी पटना और आसपास के बाद अब सुदूर जिलों में भी टाउनशिप बसाये जा रहे हैं. हालांकि प्लानिंग एरिया में टाउनशिप बसाने के लिए रेरा से निबंधन जरूरी है. यानि रेरा से निबंधन लिए बिना वह प्रोजेक्ट गैरकानूनी होगा. बिना रेरा निबंधन के प्रोजेक्ट का न तो प्रचार-प्रसार किया जा सकता है और न ही बिक्री. इसके बाद भी विभिन्न जिलों में धड़ल्ले से टाउनशिप के नाम पर प्लॉट की बिक्री या फिर सोशल मीडिया पर प्रचार प्रसार किया जा रहा है. मोतिहारी में भी सोशल मीडिया पर HEJAL HOMES की तरफ से टाउनशिप प्लॉट की बुकिंग को लेकर प्रचार-प्रसार किय़ा जा रहा है.

 HEJAL HOMES बुकिंग को लेकर सोशळ मीडिया पर कर रहा प्रचार

मोतिहारी के पीपराकोठी,चंद्रहिया इलाके में HEJAL HOMES के द्वारा पसंदीदा प्लॉट की बिक्री को लेकर प्रचार किया जा रहा है. कंपनी द्वारा बताया गया है कि यह प्लॉट एक निजी स्कूल के पीछे है. साथ ही तरह-तरह की सुविधा के बारे में जानकारी दी गई है,वहीं ग्राहकों को प्रलोभन भी दिया गया है.लेकिन प्रोजेक्ट के रेरा से निबंधन के बारे में कोई जानकारी नहीं है.प्लानिंग एरिया में हेजल होम्स द्वारा प्रोजेक्ट पर काम किया जा रहा, इसके बाद भी रेरा को इस बारे में जानकारी नहीं. यूं कहें कि यह प्रोजेक्ट बिना कागज-पत्तर वाला है. 




Suggested News