बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

हे जजमानी तोरा सोना के कीबाड़ी दू गो गोईठा द...नालंदा में विपुप्त हो रही परंपरा के बीच हर्षोल्लास के साथ मनाया गया होलिका दहन

हे जजमानी तोरा सोना के कीबाड़ी दू गो गोईठा द...नालंदा में विपुप्त हो रही परंपरा के बीच हर्षोल्लास के साथ मनाया गया होलिका दहन

नालंदा- एक वक्त था जब होली के मौके पर गांव मोहल्ले के बच्चों और युवाओं की टोली एक माह पहले से ही ढोल झाल लेकर गली मोहल्ले में घूम घूम कर होलिका दहन के लिए कर लोगों के दरवाजे पर कहते थे कि " हे जजमानी तोरा सोना के कीबाड़ी दू गो गोईठा द " लकड़ी और गोईठा मांग कर चौक चौराहों पर दोनों चीज का ढेर लगाते थे । 

आज दौर बदला न ही बच्चों युवाओं को इस बात की जानकारी दी गई न कि कोई अब इस तरह से करना चाहता है।बावजूद चली आ रही सांस्कृतिक धार्मिक पारंपरिक होलिका  दहन को लेकर बिहारशरीफ के चौक चौराहों पर रात में होलिका दहन के लिए लोगों में उत्साह देखा गया । 

वही होलिका दहन को लेकर जिला प्रशासन भी अलर्ट दिखा।  अनहोनी की आशंका के देखते हुए सभी चौक चौराहा पर पुलिस वालों के साथ-साथ बिजली कर्मियों और अग्निशमन की टीम की भी तैनाती की गई थी ।  रात 12 बजकर 27 मिनट पर  विधि विधान और पारंपरिक तरीके से  होलिका दहन की गई।

रिपोर्ट- राज

Editor's Picks