मुंगेर -मंगलवार की रात तेज रफ्तार हाइवा ने काली मेला देख लौट रहे बाइक सवार को टक्कर मार दिया, जिससे बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए. चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिय हायर सेंटर रेफर कर दिया वहीं टक्कर के बाद हाइवा ड्राइवर फरार हो गया.
मुंगेर जिला के हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र में काली पूजा को लगा मेला देख एक बाइक पर सवार दो युवक अपने घर लौट रहे थे कि तभी थाना क्षेत्र के छोटकी मोड़ के पास तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक में टक्कर मार दी. जिससे दो युवक बुरी तरह घायल हो गए, दोनो का बायां पैर टूट गया और शरीर तथा माथे पर गंभीर चोटें आई. वहीं वहां से गुजर रहे लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस दी.
जिसके बाद सभी को इलाज के लिय मुंगेर सदर अस्पताल लाया गया जहां से बेहतर इलाज के लिय दोनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. दोनो घायलों में से एक की पहचान सिमपुर निवासी 16 वर्षीय किशना कुमार और 20 वर्षीय अमरजीत कुमार के रूप में हुई. हादसे के बाद परिजनों का रो रो के बुरा हाल है. घटना करने के बाद हाइवा फरार हो गया.वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.