बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

स्नातक पार्ट वन की परीक्षा देने बाइक से जा रहे तीन युवकों को तेज रफ्तार हाइवा ने मारी टक्कर, तीनों की हो गई मौत

स्नातक पार्ट वन की परीक्षा देने बाइक से जा रहे तीन युवकों को तेज रफ्तार हाइवा ने मारी टक्कर, तीनों की हो गई मौत

SUPAUL : बिहार के सुपौल में बड़ा सड़क हादसा (road accident in Supaul) हुआ है. बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार अनियंत्रित हाइवा ने बाइक सवार तीन युवक को टक्कर मार दिया. जिसमें तीनों की मौत हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दो लोगों की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि एक की मौत अस्पताल ले जाने के क्रम में हुई। मृतक स्नातक प्रथम खंड का परीक्षार्थी था. जो परीक्षा देने के लिए मधेपुरा जा रहे थे। मामला प्रतापगंज थाना क्षेत्र के एनएच 57 पर दुअनिया मोड़ की है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार हादसा सुबह सात बजे हुआ। बलुआ थाना क्षेत्र के अमन कुमार ठाकुर, मो. अरबाज दोनों अपने दोस्त मो. तौसिफ खान के साथ मधेपुरा पार्ट वन की परीक्षा देने जा रहे थे। बाइक तौसिफ चला रहा था। जैसे ही दुअनिया गांव के पास हाइवे के करीब पहुंचे तो सामने से आ रहे हाइड्रा ने बाइक को सीधी टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार तीनों दोस्त गंभीर रूप से जख्मी होकर गिर गए। जिसमें अमन ठाकुर और बाइक चालक मो. तौसिफ की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।

तीसरा गंभीर रूप से घायल मो. अरबाज को पुलिस गाड़ी से इलाज के लिए पीएचसी पहुंचाया गया। मगर उसकी भी मौत इलाज के लिए सुपौल ले जाने के क्रम में हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर मृतकों के परिजन में कोहराम मच गया। पीएचसी में घटना की जानकारी मिलने पर भारी भीड़ जमा हो गई। 

सबसे दुखद घटना गरीबी से जुझ रहे टेंपो चालक पप्पू खान के साथ हुई, जिसका इकलौता बेटा तौसिफ चला गया। उनके परिवार पर दुख का पहाड़ टूट गया है। पीएचसी पहुंचने पर मृतक की मां और पिता का रो-रो कर बुरा हाल बन गया है। थानाध्यक्ष प्रभाकर भारती ने सभी मृतकों के लाश को पोस्टमार्टम के लिए सुपौल भेज दिया है।

Editor's Picks