बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पटना में मुआवजे की मांग को लेकर सड़क पर उतरे किसान, पुलिस ने 32 को हिरासत में लिया

पटना में मुआवजे की मांग को लेकर सड़क पर उतरे किसान, पुलिस ने 32 को हिरासत में लिया

PATNACITY : दनियावां बाईपास में एनएच-30 ए पर वर्ल्ड बैंक के सहयोग से ओवर ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है. लेकिन करीब डेढ़ किलोमीटर तक बनने वाले ब्रिज को लेकर किसानों को अबतक मुआवजा नहीं मिला है. किसान मुआवजे की मांग को लेकर निर्माण कार्य का विरोध कर रहे हैं. आज प्रशासन की ओर से मिट्टी भराई काम शुरू किया था. लेकिन किसानों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया. 

बताया जा रहा है की किसान कल से ही इसका विरोध कर रहे हैं. मंगलवार को करीब दो घण्टे तक किसानों ने सड़क निर्माण कार्य को रोक दिया. किसानों का गुस्सा शांत नही होने पर पुलिस ने आवासीय भूमि की मुआवजे की मांग कर रहे 32 किसानों को हिरासत में लेकर बख्तियारपुर थाना भेज दिया. इसके बाद दूसरे दिन काम शुरू करवा दिया. 

किसान आवासीय भूमि की मुआवजे की मांग को लेकर दो दिनों से सड़क निर्माण कार्य को अवरुद्ध कर हंगामा कर रहे थे. जबकि पटनासिटी एसडीओ मुकेश रंजन ने बताया कि 90%  किसान पूर्व में ही कृषि  भूमि का मुआवजा ले चुके है. अब वे आवासीय भूमि के मुआवजे की मांग कर रहे हैं. 

पटना से रजनीश की रिपोर्ट 

Suggested News