पटनासिटी में हिट एंड रन मामला, इलाज के दौरान एक की हुई मौत, दो गंभीर रूप से जख्मी

PATNA : पटनासिटी में बीती रात हिट एंड रन का मामला सामने आया है। काफी तेज गति से अनियंत्रित कार ने तीन मोटरसाइकिल सवारों को तो पहले टक्कर मारा। फिर एक मोटरसाइकिल सवार को अपने चक्के के नीचे घसीटते हुए करीब 50 मीटर तक लेकर चलता गया। 

इस घटना में तीन लोग घायल हो गए। जिन्हें इलाज़ के लिए पीएमसीएच भेजा गया है। इलाज के दौरान डॉक्टरों ने संतोष नामक शख्स को मृत घोषित कर दिया।आपको बता दें की बीती रात तीन बाइक सवारों को कार ने कुचल दिया था। जिसमे दो अन्य घायल का इलाज़ अभी भी जारी है।

Nsmch
NIHER

घटना में जिस शख्स की मौत हुई है। उसे कार चालक करीब 50 मीटर तक घसीटते लेते चला गया। मृतक की पहचान मालसलामी थाना क्षेत्र के नुरदीगंज के  रहनेवाले संतोष कुमार के रूप में हुई है।

संतोष कुमार बीती रात एसबीआई एटीएम में नाईट ड्यूटी के लिए सबलपुर जा रहे थे। इसी बीच यह हादसा हो गया। फिलहाल संतोष के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। जिस कार से दुर्घटना हुई है उसका नम्बर  DL9CAR 1143 है।

पटनासिटी से रजनीश की रिपोर्ट