मौसम के बदले मिजाज में भी होली की जोश बरकरार , कुर्ता फाड़ और मिट्टी होली की धूम, देखें तस्वीरें

NALANDA : पिछले एक माह से भीषण गर्मी के बाद आज अहले सुबह से ही मौसम ने करवट ले ली है । मौसम की करवट लेने के बाद बावजूद भी होली खेलने वालों का जोश कम नहीं दिख रहा है ।बच्चे बड़े सभी सड़क और गलियों में उतर कर परंपरा के अनुसार मिट्टी होली और कुर्ता फाड़ होली खेलते हुए नजर आ रहे हैं।  गांव से लेकर शहर तक होली के गीतों पर लोग जश्न मना रहे हैं।

Nsmch
NIHER