बिहार में केवल हिंदू त्योहारों पर छुट्टियाँ रद्द ! नीतीश सरकार के फरमान पर भड़की भाजपा, आतंकवादियों-उग्रवादियों का बढ़ेगा मनोबल

बिहार में केवल हिंदू त्योहारों पर छुट्टियाँ रद्द ! नीतीश सरकार के फरमान पर भड़की भाजपा, आतंकवादियों-उग्रवादियों का बढ़ेगा मनोबल

पटना. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तुष्टिकरण की राजनीति की पराकाष्ठा पार कर चुके हैं. यही कारण है कि चुन-चुनकर हिंदुओं की छुट्टियों को रद्द किया जा रहा है. सीएम नीतीश पर यह गंभीर आरोप भाजपा ने लगाया है. नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने सरकारी स्कूलों में तीज, जिउतिया, विश्वकर्मा पूजा, श्री कृष्ण जन्माष्टमी, गुरु नानक जयंती जैसे कई व्रत, त्योहारों पर छुट्टियाँ रद्द करने के शिक्षा विभाग के आदेश की आलोचना की. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश को जवाब देना चाहिए कि हिंदुओं की छुट्टियां रद्द क्यों हो रही है. केवल तुष्टिकरण की राजनीति के लिए यह सब किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि बिहार में आए दिन शिक्षा विभाग के नए नए आदेश से शिक्षकों की आवाज दवाई जा रही है. बिहार के विद्यालयों को चरवाहा विद्यालय की ओर क्यों लौटाया जा रहा है? शिक्षा विभाग अपने सचिव के माध्यम से शिक्षकों को अपमानित कर रही है. उन्हें कानून के शिकंजे में लाकर उनकी आवाज को दबाई जा रही है. उन्हें अपमानित किया जा रहा है.


विजय सिन्हा ने कहा कि सरकार का नियोजित शिक्षकों के साथ वही अमर्यादित व्यवहार है. अब ऐसे ऐसे फरमान जारी किए जा रहे हैं जिससे शैक्षणिक वातावरण खराब हो रहा है. शिक्षकों की छुट्टी रद्द करने का फरमान उन्हें हतोत्साहित और अपमानित करेगा. 

उन्होंने सवाल किया कि विद्यालय के अंदर भवन नहीं है. शौचालय नहीं है. पेयजल की व्यवस्था नहीं है. लैबोरेट्री नहीं है लेकिन इसकी चिंता बिहार सरकार को नहीं है. इसे बेहतर करने की सरकार की कोई मंशा नहीं है. शिक्षा विभाग के सचिव का इस पर ध्यान नहीं जाता है. उलटे कभी शिक्षकों की कुर्सी हटा दी जाती है तो कभी अन्य तरह से प्रताड़ित किया जा रहा है. उन्होंने मांग की कि शिक्षकों की जो निर्धारित छुट्टियाँ हैं उसे बरकार रखा जाए. हिंदुओं की छुट्टियों को रद्द करना तुष्टिकरण है. यह बिहार की बर्बादी का सबसे बड़ा कारण है. इस्ससे आतंकवादियों उग्रवादियों का मनोबल बढ़ रहा है.

Find Us on Facebook

Trending News