बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मोतिहारी में अपराधियों का तांडव! थाने में घायल होमगार्ड और उसके परिवार की शिकायत नहीं सुनी, अभियान एसपी को बताते हुए हो गया बेहोश

मोतिहारी में अपराधियों का तांडव! थाने में घायल होमगार्ड और उसके परिवार की शिकायत नहीं सुनी, अभियान एसपी को बताते हुए हो गया बेहोश

मोतिहारी। पूर्वी चंपारण में अपराध व अपराधियों का मनोवल इस कदर बढ़ गया है कि अब वे पुलिसवालों को भी अपना निशाना बनाने से नही चूक रहे है और उनके घर में घुसकर हमला कर रहे हैं। ताज़ा मामला मोतिहारी के बंजरिया थाना क्षेत्र के दारोगा टोला की है जहां एक होम गार्ड के जवान व उसके पूरे परिवार को भूमाफियाओ के द्वारा जमीनी विवाद में इस कदर पीटा गया कि वो आज जीवन व मौत से लड़ाई कर रहा है,उसका सर पूरी तरह से लोहे के रड व अन्य घातक हथियारो से फोड़ कर लहूलुहान कर दिया गया है साथ ही उसके पत्नी व बच्चे की भी बुरी तरह से पिटाई की गई है ,जिससे इन दोनों का हाँथ टूट गया है । घायल होम गार्ड जवान मोतिहारी के अभियान एस पी के घर पर सुरक्षा में तैनात है व आज जीवन व मौत से लड़ाई लड़ रहा है ,तस्वीरें देखिये कैसे जिले के भूमाफियाओ द्वारा इस जवान के पुस्तैनी जमीन को कब्जाने के लिए इनके साथ ये बीभत्स घटना को अंजाम दिया गया है,

जमीन को लेकर पड़ोसी से था विवाद

घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक होम गार्ड के जवान  बच्चा  पासवान अपने निजी जमीन  शहर के सटे दारोगा टोला में  अपना आशियाना बनाकर अपने परिवार के साथ रहता था  , जिसे पिछले कई महीनों से उसका पड़ोसी अदया प्रसाद व अन्य भूमाफिया इसके जमीन पर कब्जाने को लेकर बार बार मारपीट करते थे , जिसकी लिखित शिकायत पीड़ित ने कई बार बंजरिया थाना को दी थी लेकिन अभियुक्त पक्ष  के प्रभाव में आकर पुलिस कोई एक्शन नही लेती थी , जिसके फलस्वरूप कल भी उक्त परिवार के लोगो ने बाहरी गुंडों को बुलाकर  उसके साथ बुरी तरह मारपीट की व  उसे व उसके पत्नी व बच्चो के साथ जामलेवा हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया।

थाने से भगा दिया घायल के परिवार को

 घायल अवस्था मे ही पीड़ित परिवार  बंजरिया थाना पहुँचा व मामले की जानकारी दी लेकिन थाना से उनलोगों को भगा दिया गया , फिर अभियान एस पी के निर्देश पर पीड़ित परिवार मोतिहारी एस पी नवीन चंद्र झा के पास पहुचे व पूरी घटना बताई व वही बेहोश होकर गिर गया ।मोतिहारी एस पी त्वरित कार्यवाही करते हुए  घायल परिवार को तुरंत सदर अस्पताल भेजवाया व थानाध्यक्ष के फटकार लगाते हुए त्वरित अभियुक्तों को गिरफ्तर करने का निर्देश दिया , फिलहाल सभी का इलाज मोतिहारी सदर अस्पताल में चल रहा है जिसमे चौकीदार की हालत चिंताजनक बनी हुई है ।


Suggested News