मुजफ्फरपुर में सुबह सुबह भीषण सड़क हादसा, बस और ट्रक में आमने सामने की टक्कर, एक की मौत कई घायल

मुजफ्फरपुर. जिले में रविवार तड़के एक भीषण सड़क हादसे में एक ट्रक और एक बस की आमने सामने की भिड़त हो गई. टक्कर इतनी जोरदार रही कि दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और उस पर सवार कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इसमें बस चालक की मौत हो गई जबकि करीब एक दर्जन यात्रियों के घायल होने की खबर है जिन्हें जिले के सदर अस्पताल सहित अन्य जगहों पर उपचार के लिए दाखिल कराया गया है.
यह भीषण सड़क हादसा मनियारी थाना क्षेत्र अंतर्गत हुई. पुलिस के अनुसार हादसा रविवार तड़के करीब 4.30 बजे हुआ. बस समस्तीपुर से मुजफ्फरपुर की ओर से आ रही थी जबकि ट्रक सामने की दिशा से आ रही थी. इसी दौरान दोनों वाहनों में आमने सामने की टक्कर हुई. बाद में हादसे की सूचना पुलिस के 112 पर दी गई जिसके बाद पुलिस ने आनन फानन में सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल कराया.
वहीं हादसे के बाद यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. घटना की जानकरी मिलते ही घायलों के कई परिजनों ने भी अस्पताल में पहुंचकर अपने लोगों की सुध ली. पुलिस ने कहा कि इसकी जांच की जा रही है कि दोनों वाहनों में आमने समने की टक्कर कैसे हुई.