बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

CM साहब... सुशासन का चेहरा इतना 'बदरंग' हो चुका है कि शायद आपने भी नहीं सोचा होगा! समय मिले तो अपराध के इन आंकड़ों में झांक लीजिएगा

CM साहब... सुशासन का चेहरा इतना 'बदरंग' हो चुका है कि शायद आपने भी नहीं सोचा होगा! समय मिले तो अपराध के इन आंकड़ों में झांक लीजिएगा

पटना... बिहार में सरकार बने दो माह से अधिक समय बीत चुका है, लेकिन इन दो महीनों में सरकार बेबस दिख रही है। नीतीश कुमार एक बेबस और थके हुए मुखिया के तौर पर दिख रहे। इतने समय बाद भी वे अपने आप को मजबूत सरकार के तौर पर प्रोजेक्ट नहीं कर पाए हैं। सुशासन का चेहरा पूरी तरह से बदरंग हो चुका है। किसी ने ऐसा सोचा भी नहीं होगा कि सीएम नीतीश के रहते बिहार की ये हालत हो जाएगी।

सुशासन हो गया पानी-पानी

वर्तमान समय में अपराधियों के मन से सुशासन का भय समाप्त हो गया है।पूरा बिहार अपराधियों के खौफ से भयाक्रांत है। लोगों को अब लगने लगा है कि बिहार में सुशासन राज नहीं बल्कि 15 साल पहले वाला जंगलराज आ गया है। इधर, सीएम नीतीश अपनी कुर्सी बचाने की जुगत में लगे हैं, लेकिन इन राजनीतिक हलचलों के बीच जनता की चिंता फिर कौन करें। इसका फायदा भले ही कोई और ले या न ले, लेकिन प्रत्यक्ष रूप से अपराधी जरूर फायदा उठा रहे हैं। सूबे में अपराध का ग्राफ इस कदर बढ़ गया है कि लोग अब किसी बीमारी से नहीं बल्कि असमायिक काल के गाल में समा रहे हैं और खामियाजा उनके परिजनों काे भुगतना पड़ रहा है। 

अब सवाल ये है कि आखिर राजनैतिक दाव पेंच का खामियाजा जनता क्यों भुगते। अपराधी इस कदर बेलगाम हैं कि अब लोगों को मारते-पीटते नहीं, बल्कि सीधा जीवन को लील रहे हैं, लेकिन जिनक हाथों में हमारी सुरक्षा की बागडोर है, उन्हें सिर्फ अपनी कुर्सी की चिंता पड़ी है। हद है ...  अपराध के इन आंकड़ों के आइने में सुशासन का चेहरा कितना बदरंग हो चुका है... समय मिले तो देख लीजिएगा हुजूर!

बीते साल 9 दिसंबर 2020 को जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपराध को लेकर अधिकारियों के साथ हाइलेवल मीटिंग ले रहे थे, ठीक उसी वक्त दरभंगा के एक ज्वेलरी शॉप में अब तक के सबसे बड़े लूट कांड को अंजाम दे रहे थे। बीते 9 दिसंबर 2020 से लेकर 12 जनवरी 2020 तक यानि 33 दिनों में हत्या, लूट, अपहरण और दुष्कर्म जैसे सैकड़ों अपराध को अपराधियों ने सरेआम अंजाम देकर पुलिस के साथ-साथ नीतश सरकार को चुनौती देते आ रहे हैं। इधर, इस बीच सीएम नीतीश कुमार ने इन 33 दिनों में चार बार से अधिक क्राइम को लेकर आला अधिकारियों के साथ हाईलेवल मीटिंग भी कर चुके हैं, नतीजा ढाक के तीन पात वाली ही बनी हुई, जिसका ताजा उदाहरण 12 जनवरी की शाम को कहीं और नहीं बल्कि राजधानी पटना में ही देखने को मिली, जब एक इंडिगो के एक मैनेजर को सरेआम गोलियों से छलनी कर दिया गया। इस घटना ने मानों अब पुलिस को खुलकर चुनौती दे डाली कि ‘हमें वर्दी का कोई खौफ नहीं, हम तो ऐसे ही करेंगे’।

अब सवाल उठने तो लाजमी है। विपक्ष के नेता और विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सोशल मीडिया के जरिए लगातार नीतीश सरकार को कोसते नजर आते हैं। महाजंगलराज, दानवराज, तांडवराज और न जाने किन-किन नामों से नामाकरण करते हैं तो वहीं दूसरी तरफ नीतीश सरकार के अपने भी उनकी कार्यप्रणाली पर गाहे-बगाहे उंगली उठाते नजर आ रहे हैं। 

गौरतलब है कि सीएम नीतीश कुमार 2020 में विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान सीना ठोक कर अपराध पर अंकुश लगाने की बात जनता के बीच रख रहे थे। इतना ही नहीं नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के मुताबिक मिले आंकेड़े की भी जानकारी गांव-गांव तक पहुंचा रहे थे और कहते नहीं थक रहे थे कि हमारा राज्य अपराध के मामले में देश में 23वें स्थान पर है, लेकिन बेखौफ अपराधियों पर लगाम लगाने की जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां करती है। हमने 9 दिसंबर 2020 को हुए सीएम नीतीश कुमार की मीटिंग के बाद कुछ आंकड़ों को देखने की कोशिश की है, जिसमें अधिकतर हमने गोली कांड को लिया है। वहीं, इन आंकड़ों के अलावा सूबे में इस एक महीने की अवधि में रेप और छिनतई जैसे जघन्य अपराध को भी अंजाम दिए हैं। आंकड़ों से समझने की कोशिश करें कि अपराध किस चरम पर है। 

9 दिसंबर की सीएम की मीटिंग के बाद से जिलों में होने वाली घटनाएं

1. सबसे बड़ी घटना दरभंगा जिले से आई, जहां दिनदहाड़े एक स्वर्ण व्यवसायी के दुकान में 10 अपराधियों ने बंदूक की नोक पर 10 करोड़ की लूट की। पुलिस के हाथ 24 घंटे बाद भी खाली है।  

2. लखीसराय के बड़हिया प्रखंड में ठेकेदार से मांगी एक करोड़ की फिरौती, नहीं देने पर की गोलीबारी।  

3. सुपौल में ही एक फाइनेंस कर्मी को 11 हजार रुपए लूट के दौरान पैर में मारी गोली।

4. गया में बंधक बैंक के एजेंट से 1 लाख रुपए की लूट के लिए मारी गोली।

5. गया में वेटनरी डॉक्टर की गोली मारकर हत्या।

6. पटना के फतुहा में एक ही रात घर और दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया।

7. पटना के धनरुआ/मसौढ़ी में चोरपुलवा के पास पिकअप वैन समेत 75 बोरा लहसुन लूटा

8. बक्सर में राजद नेता की हत्या। गुरुवार की सुबह उनके सिर में अपराधियों ने मारी गोली।

9. मुजफ्फरपुर में एक विवाहित के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है, आरोपी अब तक नहीं पकड़ा गया।

10. नालंदा में बदमाशों ने एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मी को चाकू मार कर डेढ़ लाख रुपए लूट लिया।

11.  रोहतास में हथियारों का प्रदर्शन, जिला के करगहर के कुरियारी का एक वीडियो वायरल हुआ।

12. नवादा में वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग बच्ची के साथ गैंगरेप की घटना।

13.  सासाराम किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।

14. पटनासिटी चौक थाना क्षेत्र के जनता होटल के पास का है, जहां गुटखा और पान मसाला बेचने वाले दुकानदार मुकेश कुमार को अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी।

15. सिवान में नौशाद नामक एक वीडियोग्राफर की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।

16. हाजीपुर के महुआ के मिर्जानगर गांव में एक किसान की हत्या का मामला सामने आया है।

17. नालंदा के हिलसा थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव में एक किसान को अपराधियों ने चाकू गोदकर की हत्या।

18. रोहतास में  एक ही दिन में तीन हत्या होने से पूरे जिले में कोहराम मच गया। 

19. गया जिले में नाबालिग के साथ गैंगरेप के बाद हत्या करने का मामला सामने आया है

20. राजधानी में पटना से गायब व्यापारी का 19 दिसंबर तक कोई सुराग नहीं, 8 दिसंबर को गायब हुए कारोबारी बंधु।

21. गया में 16 साल की नाबालिग किशोरी के साथ सामूहिक बलात्कार के बाद हत्या।

22. पटनासिटी में अंशु उर्फ लक्की नामक युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गयी है।

23.  मुजफ्फरपुर में सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत मधुबनी गांव में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

24.  गया के बेलागंज थाना क्षेत्र के गोबराहा टोला जहाना में रविवार की रात हथियारबंद अपराधियों ने भीषण डाका डाला।

25. मुजफ्फरपुर में पत्नी और बेटे के सामने ही एक ठेकेदार की बेलगाम अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी।

26. बेगूसराय के एक ज्वेलरी दुकान से लाखों का सामान चोरी कर लिया है।  

27. कटिहार में पुलिस की चौकसी को धत्ता बताते हुए जिले के स्टेट हाइवे 77 पर लुटेरों ने दिन दहाड़े एक बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया है।

28. सासाराम में पेट्रोल पंप के मालिक की गोली मारकर हत्य कर दी गई।

29. पटना में एक ही रात में तीन मकानों में चोरी की घटना को अंजाम दिया।

30. अररिया के रानीगंज में भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष कलानंद सिंह पर अवैध शराब से संबंधित कारोबारियों ने जानलेवा हमला।

31. नवगछिया में हथियार बंद अपराधियों ने रंगरा थाना क्षेत्र के सधुआ निवासी किसान किशन मतवाला को गोलियों से छलनी कर दिया।

32. गोपालगंज के भारे थाना अंतर्गत एक मीट कारोबारी की हत्या करने के बाद चंवर में फेंक दिया।

33. भागलपुर में मधुसूदन पुर में  पुलिस से कुछ मीटर की दूरी पर लूट की बड़ी घटना को अंजाम देकर बदमाश चलते बने।

34. दानापुर पुलिस ने 500 रुपए नहीं देने पर ट्रक वालों को पीटा।

35. नवादा वारिसलीगंज वार्ड संख्या 6 पावर हाउस के निकट एक अधेड़ की गला रेत कर हत्या  के बाद उसकी नाबालिग पुत्री का भी कोई अता-पता नहीं है।

36. भागलपुर में सबौर थाना क्षेत्र के महेशपुर बहियार में मंगलवार की देर शाम बदमाशों ने बाइक सवार युवक की गोली मारकर हत्या कर दी।

37. मधेपुरा में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े दो युवकों को गोली मार दी। फायरिंग में एक युवक की मौत हो गई।

38. पटनासिटी में फल दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।

39.  छपरा जिले से अपराधियों ने एक पूर्व विधायक के बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी।

40. पटना में अपराधियों ने एक पूर्व पार्षद के पति को गोली मार दी है।  

41. नालंदा में अपराधियों ने हिलसा कोर्ट के एडीजे वन जयकिशोर दुबे के वाहन पर बदमाशों ने जानलेवा हमला किया।

42. नवगछिया के गोपालपुर थाना क्षेत्र के गंगा दियारा में गोलीबारी में एक युवक की मौत हो गयी।

43. पटना में एक महिला के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया है। 4 लोगों ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है।

44. मोतिहारी में अपराधियो ने शहर के मीना बाजार में थोक अंडा व्यवसायी की दुकान में घुस कर गला रेतकर हत्या कर दिया।

45. कटिहार में आपसी वर्चस्व की लड़ाई में युवक कुमोद की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी।  

46. मधुबनी में एक जेवर कारोबारी से अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया।

47. सिवान के हुसैनगंज थाना क्षेत्र से स्थित एक ज्वेलरी दुकान से चोरों ने लाखों का सामान गायब कर दिया।

48. सिवान में बेखौफ अपराधियों ने फिर एक 35 वर्षीय शख्स को गोली मारकर घायल कर दिया।

49. खगड़िया में बेख़ौफ़ बदमाशों ने एक सेवानिवृत बैंक अधिकारी सह स्वर्ण व्यवसायी से सोने का जेवरात और कैश लूट लिया। करीब 15 लाख के सोने का जेवरात और 60 हज़ार नगदी लूटी।

50. बिहार के बेतिया में  एक 40 वर्षीय व्यक्ति की गला रेतकर हत्या कर दी गई है। घटना योगापट्टी थाना क्षेत्र के गजना सरेह की है।

51. सुपौल में सदर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 28 के वार्ड पार्षद पति की गुरुवार की देर शाम अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या हुई।

52. मोकामा से है जहां दो लाख की रंगदारी नहीं देने पर एफसीआई के कर्मी को गुरुवार की देर रात गोली मार दी।

53. आरा में आज सुबह एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। वारदात शहर से सटे आरा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अलीपुर-जमीरा रोड में पैक्स गोदाम के पास घटना घटी है।

54. पटना में एक टोल प्लाजा पर बालू माफियाओं ने टोल कर्मचारी के साथ-साथ पुलिस के जवान की बुरी तरह पिटाई कर दी, जिससे वो जख्मी हो गया।

55.  नवादा जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के फलडु गांव के समीप राजगीर-बोधगया पथ पर आज सुबह एक युवक का शव बरामद किया गया है ।

56. खगड़िया में शहर के मेन रोड स्थित एक ज्वेलरी दुकान आए लुटेरों ने लगभग 15 लाख के जेवरों की लूट ली और आराम से चलते बने।

57. नवादा जिले के काशीचक थाना क्षेत्र  मधेपुर गांव में कुछ बदमाशों ने एक व्यक्ति को गोली मार दी। पटवन को लेकर यह विवाद हुई जितने 3 राउंड गोली फायरिंग की गई थी।  

58. जमुई में एक शिक्षक की धारधार हथियार से मारकर हत्या कर दी है।

59. पटना के धनरुआ में लूटेरों ने नमक से लदे ट्रेक्टर को लूट लिया।

60. वैशाली के बलिगांव थाना क्षेत्र में सामने आया है। जहां चांदपुरा चौक पर स्थित बैंक ऑफ़ इंडिया के सीएसपी से अपराधियों ने हथियार के बल पर डेढ़ लाख रूपये लूट लिए।

61. भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के दावां गांव में हथियारबंद अपराधियों ने बाइक लूटने के दौरान एक एसएसबी जवान को गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया।

62. भोजपुर में एक ही दिन में तीन घटनाएं - आरा शहर के नवादा थाना क्षेत्र के विष्णु नगर इलाके की है जहां हथियारबंद अपराधियों ने अपने दोस्त से मिलने गए एक युवक को गोली मार दी। दूसरी घटना बिहिया थाना क्षेत्र के करजा गांव की है, जहां भूमि विवाद में एक युवक को गोली मार दी गई और वो जख्मी हो गया। वहीं तीसरी घटना जिले के गड़हनी थाना क्षेत्र की है जहां के पोसवां गांव में अपराधियों ने 32 वर्षीय युवक को गोली मार दी।

63. बिहार थाना अंतर्गत सालूगंज से लापता युवक की गला काटकर हत्या कर दी गई। मंगलवार की शाम नवादा जिला के वनगंगा के समीप उसका शव मिला। बदमाशों ने धारदार हथियार से गला काटकर युवक की हत्या की है।

64. जहानाबाद के कनौदी गांव के समीप अपराधियों ने रिटायर्ड सेना जवान की गोली मारकर की हत्या कर दी। सेवानिवृत्त जवान कैंटीन खोल कर बैठे थे।

65. आरा जिले में ट्रक ड्राइवर को लूट के दौरान अपराधियों ने गोली मार दी। जानकारी के मुताबिक ड्राइवर सहार से सीतामढ़ी बालू लेकर जा रहा था। इसी दौरान संदेश थाना क्षेत्र के अखगांव गांव के समीप अपराधियों ने दिया गाड़ी को घेर कर घटना को अंजाम दिया है।

66. समस्तीपुर जिले के वारिसनगर में एक मुखिया को घर लौटते समय अपराधियों ने सरेआम दो गोली मार दी और फरार हो गए।

67. सुपौला जिले में वार्ड नं 28 की पार्षद निशा भारती के पति ललित यादव को गोलियों से भून दिया और उनकी मौत हो गई। 

68. राजधानी के मोकामा में दो लाख की रंगदारी नहीं देने पर एफसीआई के कर्मी को अपराधियों ने गोली मारी। गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती। 

69. वैशाली जिले के महुआ थाना के गद्दोपुर गांव दो सगे भाई विकास और अमित को घर में घुसकर मारी गोली, हालत गंभीर। 

70. राजधानी के ऐतिहासिक किला हाउस में खुलेआम मारपीट की घटना के बाद गोलीबारी भी हो गई। जिसमें एक किराना दुकानदार को गोली लगी तो आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए। 

71. मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी थाना अंतर्गत एक खाद कारोबारी की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घर लौटते समय दिया गया वारदात को अंजाम। 

72. पटना सिटी के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के दरगाह रोड में एक व्यक्ति को गोली मारकर हत्या कर दी।

73. बेगूसराय जिले के मटिहानी थाना इलाके के रामदिरी लोका टोला के पास खनन पदाधिकारी उमेश सिंह पर अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की है। लगभग 10 से 15 अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया। 

74. सीतामढ़ी जिले के नानपुर थाना क्षेत्र में गौरी गांव निवासी विलास साह (75) की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। 

75. पूर्णिया से मधेपुरा जा रहे व्यवसायी अरविंद यादव की जानकीनगर के भंगहा चांदपुर के समीप उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। 

76. समस्तीपुर जिले के सरायरंजन थाना क्षेत्र के भोजपुर गांव में आधा दर्जन अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर मुर्गा फार्म के संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी। 

77. मुजफ्फरपुर में स्पीकर चौक पर काजीमोहम्मदपुर पुलिस के साथ हुए हमले में 10 लोंगों पर नामजद एफआइआर दर्ज की गई है। दारोगा मुनेश्वर सिंह के मुताबिक वह मझौलिया रोड जयप्रभा नगर निवासी ध्रुव कुमार से 1.90 लाख रुपए लूटकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए स्पीकर चौक कब्रिस्तान रोड  में छापेमारी के लिए गए थे, तभी आरोपियों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया। 

78. पटना के पालीगंज थाना इलाके के लक्ष्मीटोला गांव में देर रात अपराधियों ने घर में घुसकर एक शख्स को गोली मारकर जख्मी कर दिया और कई राउंड फायरिंग की है।

79. पटना के खगौल थाना इलाकेमें एक लोको पायलट को कुछ अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई, जिनमें उनकी मौत हो गई। 

80. सहरसा में कोचिंग पढ़ने जा रहे छात्र को अपराधियों ने मारी गोली, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराय गया। 

81. नवादा जिले के गोविंदपुर के ऊपर बाजार नायक टोला में अपराधियो ने स्वर्णकार के घर पर गोलीबारी करने का मामला सामने आया है।

82. जमुई जिले के चंद्रदीप थाना क्षेत्र के कोल्हाना पंचायत के पूर्व मुखिया सह नोनी गांव निवासी निरंजन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई। तकरीबन 15 राउंड पर उन पर गोलियां चलाई गई, जब वो मार्निंग वॉक कर अपने घर लौट रहे थे। 

83. बेगूसरायजिले में बेखौफ अपराधियों ने घर के सामने एक युवक को गोली मारकर हत्या कर दी। घटना सिंघौल थाना क्षेत्र के इटावा गांव की है।

84. राजधानी के मसौढ़ी अनुमंडल के भगवानगंज थाना क्षेत्र के बसौर भजौर खंधे की है, जहां बाइक सवार दो युवकों को सड़क लूटरों ने अपना टारगेट बनाया है।

85. गोपालगंज में आपसी रंजिश में पिता-पुत्र की हत्या हो गई। 

86. मोतिहारी नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक वार्ड पार्षद के ठेकेदार भाई की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। 

87. पूर्णियाजिले के मधुबनी थाना क्षेत्र में एक युवक की गोली मारकर हत्या करने की घटना को अंजाम दिया गया। 

88. मधुबनी जिले के खुटौना थाना क्षेत्र के चर्रापट्टी में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। 

89. बेगूसराय जिले में रिफाइनरी ओपी के सबौरा गांव के पास युवक को अपराधियों ने गोली मारी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। 

90. पटनासिटी के दीदारगंज थाना क्षेत्र के निजामपुर रेलवे लाइन के पास से एक अज्ञात युवक का शव पुलिस ने बरामद किया है।

91. नालंदा के बिंद थाना इलाके के खानपुर गांव में अपने दालान में सो रहे वृद्ध को चाकू गोदकर हत्या कर दी गई। 

92. राजधानी के नौबतपुर थाना अंतर्गत शहर रामपुर में एक लड़की को अपने साथ ले जाने के लिए दो पक्ष आपस में भिड़ गए। देखते ही देखते नौबत गोलीबारी तक पहुंच गई और जमकर फायरिंग हुई। 

93. नवगछिया में राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर लक्ष्मी होटल से कुछ दूरी पर अज्ञात अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी।

94. गोपालगंज जिले के यादोपुर थाने के सव्वाजेपुर गांव में किसान की धारदार हथियार से हत्याकी गई। 

95. राजधानी के मसौढ़ी शहर के गांधी मैदान मोड़ के पास से पटेल नगर तक बाइक सवार 6 से अधिक युवकों ने अंधाधुंध फायरिंग कर सनसनी फैला दी। डर के मारे लोग अपने घरों का दरवाजा बंद कर दुबक गए।

96. नालंदा सारे थाना इलाके के हरगावा गांव में पूर्व के विवाद को लेकर ट्यूशन पढ़ कर लौट रहे छात्र को बदमाशों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया। 

97. समस्तीपुर के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र में बाइक सवार अपराधियों ने एक प्रतिष्ठित होटल व्यवसाई कौशिक कमल को गोली मारकर जख्मी कर दिया था। 

98. पटना में कोचिंग सेंटरों का गढ़ माने जानेवाले कदमकुआं में छात्रों की गुटबाजी शुरू हो गई है। जिसकी पहली झलक काचिंग खुलते ही दिखी और स्थानीय लोगों के साथ हुए झड़प में बम फेंकने की घटना सामने आई। 

99. कैमूर जिले के भभुआ शहर से जहां नगर पालिका के पास सब्जी खरीद रहे एक मोबाइल दुकानदार को अपराधियों ने गोली मार दी। दुकानदार की अस्पताल में मौत हो गई है। 

100. गोपालगंज में एक ही दिन में तीन हत्या की घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया। पहली घटना में होमगार्ड के जवान को गोलियों से अपराधियों ने भूना। दूसरी घटना में  बंजाारी चौक के पास एक होटल संचालक अमित कुमार की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं, 24 घंटे के भीतर ही तीसरी घटना

101. राजधानी के बाढ़ में एक महिला की गोली मारकर हत्या कर देने का मामला आया है। जानकारी के मुताबिक मृतक महिला को अपनी बेटी के साथ छेड़खानी का विरोध भारी पड़ गया और इसके बाद आरोपियों ने घटना को अंजमा दिया है।

102. बेगूसराय जिले में अपराधियों ने सोए अवस्था में बुजुर्ग को गोलियों से छल्लीकर मौत के घाट उतार दिया। घटना मंसूरचक थाना क्षेत्र के गणपतौल गांव की है। 

103. मुजफ्फरपुर जिल के अहियापुर थाना क्षेत्र के सहवाजपुर गांव में शिक्षक के बेटे की हत्या कर शव को उसी के घर में लटका देने की वारदात सामने आया। 

104. राजधानी के मसौढ़ी अनुमंडल के धनरुआ थाना क्षेत्र के वीर बाजार में बाइक लूटेरों ने एक युवक की बाइक में टक्कर मार कर उसकी बाइक छीन कर अपने साथ लेकर चले गए।

105. पूर्णिया जिले में वर्चस्व की लड़ाई में दो लोगों की हत्या का मामला सामने आया।। घटना रघुवंशनगर के मोजमपट्टी की है। 

106. सीतामढ़ी के महसौल ओपी अंतर्गत एक युवक को गोली मारकर जख्मी कर दिया गया। 

107. राजधानी पटना में चोरों का आतंक जारी है। मामला पटना के बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र के पॉश इलाके का है जहां चोरों ने अधिवक्ता प्रशांत प्रताप के घर चोरी की घटना को अंजाम दिया है।

108. राजधानी पटना में पुल निर्माण में लगे मजदूरों से अपराधियों ने हथियार के बल पर तीन एंड्राइड फ़ोन एवं 15 हजार नगदी समेत 50 हजार रुपए लूटकर फरार हो गए हैं। अपराधियों ने कंस्ट्रक्शन कंपनी के मजदूरों के साथ मारपीट भी की है। घटना पटना के कादिरगंज थाना इलाके की है।

109. मुजफ्फरपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र के मोतीझील में बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने मोबाइल दुकानदार को घर लौटते समय सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक कारोबारी अभिषेक अग्रवाल अपने भाई के साथ बाइक से दुकान बंद कर घर लौट रहे थे, तभी इस घटना को अंजाम दिया गया। 

110. भागलपुर के तातारपुर थाना क्षेत्र के काजलवली चक आइसक्रीम फैक्ट्री के पास दिनदहाड़े हुए बम विस्फोट की घटना में दो व्यक्ति घायल हो गए हैं।

111. मोतिहारी जिले के पताही थाना क्षेत्र के जिहली सरेह में गेंहू पटवन कर रहे किसान की काटकर निर्मम हत्या कर दी गई। 

112. राजधानी पटना के राम कृष्णा नगर थाना क्षेत्र में गोलियों की आवाज सूनी गई। यहां अज्ञात अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।

113. पटना के मनेर थाना इलाके के सराय बाजार के समीप जमकर गोलीबारी हुई। इस गोलीबारी की घटना में दो लोगों की गोली लग गई है। गोली लगने के कारण झगरू और सहजा नामक युवक गंभीर रूप से जख्मी बताया जा रहा है, जबकि मारपीट के दौरान चार लोग घायल हो गए। 

114. राजधनी में पुलिस को ठेंगा दिखाते हुए दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधियों ने थाना के सामने से एक महिला से 48 हजार रुपए छीन कर फरार हो गया। घटना पटना के बिक्रम थाना के पास की है।

115. भोजपुर जिले के आरा में छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर फायरिंग करने का मामला सामने आया है, जहां एक महिला को गोली लग गई। 

116. जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में चोरों ने एक ज्वेलरी दुकान में सेंध लगाते हुए 10 लाख रुपए के जेवरों की चोरी कर ली। पुलिस व्यवस्था को लेकर लोगों का गुस्सा भड़क गया और उन्होंने रांची-पटना मार्ग को जाम कर पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। 

117. मुजफ्फरपुर के साहेबगंज में एक 12 वर्षीया नाबालिग को गैंगरेप के बाद उसके ही घर के कमरे में जिंदा जला दिया गया। पंजाब से लौटने के बाद पिता ने आवेदन दिया तो मंगलवार को एफआईआर हुई।

118. राजधानी पटना में शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के पुनाईचक के पास बेख़ौफ़ अपराधियों ने पटना एयरपोर्ट पर इंडिगो कंपनी के मैनेजर की गोली मारकर हत्या कर दी। अपराधियों ने मैनेजर को 6 गोली मारी, जिससे पूरा इलाका दहल उठा। 

119. मोतिहारी में एक पीडीएस डीलर के बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना मुफ़्सिल थाना क्षेत्र के हसुवहा गांव की घटना बताई जा रही है।

-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------


सिर्फ पटना में गोलीकांड की वारदात

1. पटनासिटी चौक थाना क्षेत्र के जनता होटल के पास का है, जहां गुटखा और पान मसाला बेचने वाले दुकानदार मुकेश कुमार को अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी।

2. राजधानी में पटना से गायब व्यापारी का 19 दिसंबर तक कोई सुराग नहीं, 8 दिसंबर को गायब हुए कारोबारी बंधु।

3. पटनासिटी में अंशु उर्फ लक्की नामक युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गयी है।

4. पटनासिटी में फल दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।

5. पटना में अपराधियों ने एक पूर्व पार्षद के पति को गोली मार दी है।  

6. पटना में एक महिला के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया है। 4 लोगों ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है।

7. पटना में एक टोल प्लाजा पर बालू माफियाओं ने टोल कर्मचारी के साथ-साथ पुलिस के जवान की बुरी तरह पिटाई कर दी, जिससे वो जख्मी हो गया।

8. पटना सिटी के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के दरगाह रोड में एक व्यक्ति को गोली मारकर हत्या कर दी।

9. राजधानी के मोकामा में दो लाख की रंगदारी नहीं देने पर एफसीआई के कर्मी को अपराधियों ने गोली मारी। गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती। 

10. राजधानी के ऐतिहासिक किला हाउस में खुलेआम मारपीट की घटना के बाद गोलीबारी भी हो गई। जिसमें एक किराना दुकानदार को गोली लगी तो आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए। 

11. पटना के पालीगंज थाना इलाके के लक्ष्मीटोला गांव में देर रात अपराधियों ने घर में घुसकर एक शख्स को गोली मारकर जख्मी कर दिया और कई राउंड फायरिंग की है।

12. पटना के खगौल थाना इलाकेमें एक लोको पायलट को कुछ अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई, जिनमें उनकी मौत हो गई। 

13. पटनासिटी के दीदारगंज थाना क्षेत्र के निजामपुर रेलवे लाइन के पास से एक अज्ञात युवक का शव पुलिस ने बरामद किया है। बाद में पता चला कि इसकी पीट पीटकर हत्या की गई है। 

14. राजधानी के नौबतपुर थाना अंतर्गत शहर रामपुर में एक लड़की को अपने साथ ले जाने के लिए दो पक्ष आपस में भिड़ गए। देखते ही देखते नौबत गोलीबारी तक पहुंच गई और जमकर फायरिंग हुई। 

15. राजधानी के मसौढ़ी शहर के गांधी मैदान मोड़ के पास से पटेल नगर तक बाइक सवार 6 से अधिक युवकों ने अंधाधुंध फायरिंग कर सनसनी फैला दी। डर के मारे लोग अपने घरों का दरवाजा बंद कर दुबक गए।

16. पटना में कोचिंग सेंटरों का गढ़ माने जानेवाले कदमकुआं में छात्रों की गुटबाजी शुरू हो गई है। जिसकी पहली झलक काचिंग खुलते ही दिखी और स्थानीय लोगों के साथ हुए झड़प में बम फेंकने की घटना सामने आई। 

17. राजधानी के बाढ़ में एक महिला की गोली मारकर हत्या कर देने का मामला आया है। जानकारी के मुताबिक मृतक महिला को अपनी बेटी के साथ छेड़खानी का विरोध भारी पड़ गया और इसके बाद आरोपियों ने घटना को अंजमा दिया है।

18. राजधानी पटना में पुल निर्माण में लगे मजदूरों से अपराधियों ने हथियार के बल पर तीन एंड्राइड फ़ोन एवं 15 हजार नगदी समेत 50 हजार रुपए लूटकर फरार हो गए हैं। अपराधियों ने कंस्ट्रक्शन कंपनी के मजदूरों के साथ मारपीट भी की है। घटना पटना के कादिरगंज थाना इलाके की है।

19. राजधानी पटना के राम कृष्णा नगर थाना क्षेत्र में गोलियों की आवाज सूनी गई। यहां अज्ञात अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।

20. पटना के मनेर थाना इलाके के सराय बाजार के समीप जमकर गोलीबारी हुई। इस गोलीबारी की घटना में दो लोगों की गोली लग गई है। गोली लगने के कारण झगरू और सहजा नामक युवक गंभीर रूप से जख्मी बताया जा रहा है, जबकि मारपीट के दौरान चार लोग घायल हो गए। 

21. राजधानी पटना में शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के पुनाईचक के पास बेख़ौफ़ अपराधियों ने पटना एयरपोर्ट पर इंडिगो कंपनी के मैनेजर की गोली मारकर हत्या कर दी। अपराधियों ने मैनेजर को 6 गोली मारी, जिससे पूरा इलाका दहल उठा।


राजधानी पटना में चोरी और छिनतई की कुछ घटनाएं

1. पटना के फतुहा में एक ही रात घर और दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया।

2. पटना के धनरुआ/मसौढ़ी में चोरपुलवा के पास पिकअप वैन समेत 75 बोरा लहसुन लूटा। 

3. पटना में एक ही रात में तीन मकानों में चोरी की घटना को अंजाम दिया।

4. दानापुर पुलिस ने 500 रुपए नहीं देने पर ट्रक वालों को पीटा।

5. पटना के धनरुआ में लूटेरों ने नमक से लदे ट्रेक्टर को लूट लिया।

6. राजधानी के मसौढ़ी अनुमंडल के भगवानगंज थाना क्षेत्र के बसौर भजौर खंधे की है, जहां बाइक सवार दो युवकों को सड़क लूटरों ने अपना टारगेट बनाया है।

7. राजधानी के मसौढ़ी अनुमंडल के धनरुआ थाना क्षेत्र के वीर बाजार में बाइक लूटेरों ने एक युवक की बाइक में टक्कर मार कर उसकी बाइक छीन कर अपने साथ लेकर चले गए।

8. राजधानी पटना में चोरों का आतंक जारी है। मामला पटना के बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र के पॉश इलाके का है जहां चोरों ने अधिवक्ता प्रशांत प्रताप के घर चोरी की घटना को अंजाम दिया है।

9. राजधनी में पुलिस को ठेंगा दिखाते हुए दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधियों ने थाना के सामने से एक महिला से 48 हजार रुपए छीन कर फरार हो गया। घटना पटना के बिक्रम थाना के पास की है।

पटना से मदन कुमार की रिपोर्ट



Suggested News