बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

वेब सीरीज महारानी में हुमा कुरैशी निभाएंगी बिहार के अनपढ़ मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का किरदार,90 की दशक का है पोलिटिकल ड्रामा

वेब सीरीज महारानी में हुमा कुरैशी निभाएंगी बिहार के अनपढ़ मुख्यमंत्री  राबड़ी देवी  का किरदार,90 की दशक का है पोलिटिकल ड्रामा

DESK:   बिहार में जात-पात और धर्म की राजनीति हमेशा से होती आयी है| 90 के दशक में बिहार में शैक्षिक स्तर में गिरावट, महंगाई, बेकारी, शासकीय अराजकता और राजनीति में बढ़ते अपराधीकरण ने इसे पिछड़े राज्यों की गिनती में शुमार करा दिया | 90 दशक की राजनीति को कहानी और वेब सीरीज का रूप दिया है निर्देशक सुभाष कपूर जहां ट्रेलर में हुमा कुरैशी बेहतरीन एक्टिंग करते दिख रही है| हुमा कुरैशी अपने फैंस को नई वेब सीरीज 'महारानी' में 'रानी भारती' के रूप में प्रभावित करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। लगता है हुमा कुरैशी को वेब सीरीज काफी रास आ रहा है |नेटफ्लिक्स में लैला की भूमिका से दर्शकों का दिल जितने के बाद, हुमा कुरैशी अपने फैंस को नई वेब सीरीज 'महारानी' में 'रानी भारती' के रूप में प्रभावित करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। सोनी लिव ने 9 अप्रैल को इस पोलिटिकल ड्रामा का टीज़र लॉन्च किया है।

सोनी लिव ने ट्विटर पर हुमा कुरैशी-स्टारर 'महारानी' के टीज़र को रिलीज करते हुए लिखा, "90 के दशक में बिहार में एक पॉलिटिकल ड्रामा सेट रहा है। इसके साथ जातिगत गुणा गणित, राजनीतिक अराजकता की उभरती आवाज़े. क्या कोई अनपढ़ महिला इससे बचेगी? 'महारानी' जल्द ही सोनी लिव पर।"

कहानी रानी भारती (हुमा) के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसकी जिंदगी रातों-रात बदल जाती है। टीज़र में दिखाया गया है कि किस तरह से राज्य की राजनीति अपना करवट बदलती है और सत्ता एक अनपढ़ गंवार महिला के हाथ में चला जाता है  जबकि सत्तारूढ़ पार्टी के पदाधिकारी अपने उत्तराधिकारी के नाम का इंतजार सांसों रोक कर कर रहे हैं। सीएम उनकी पत्नी रानी भारती को अपना उत्तराधिकारी घोषित करते हैं। इससे रानी भारती सहित सभी चौंक गए।

महारानी में रानी भारती का किरदार निभानी वाली हुमा कुरैशी को किरदार काफी रोमांचक और चुनौतीपूर्ण लगती है ऐसे में वह इस तरह की किरदार को निभाकर काफी खुश है | फ़िलहाल कोरोना के चलते कई फिल्मों के रिलीज़ को टाल दिया गया है और जो भी फ़िल्मकार अपनी क्रिएटिविटी का प्रदर्शन करना चाहते है उनके लिए ओटीटी प्लेटफार्म काफी सहज माध्यम है जिससे वह दर्शकों से कनेक्ट हो सके |



Suggested News