बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

शराबकांड में मारे गए लोगों से मिलने पहुंची मानवाधिकार की टीम, मौत के आंकड़े छिपाने में जुटी सरकार की बढ़ेगी मुश्किलें

शराबकांड में मारे गए लोगों से मिलने पहुंची मानवाधिकार की टीम, मौत के आंकड़े छिपाने में जुटी सरकार की बढ़ेगी मुश्किलें

PATNA : दिल्ली से चलकर हवाई जहाज के रास्ते पटना एयरपोर्ट नेशनल ह्यूमन राइट कमीशन की जांच टीम पटना पहुंची है जहाँ से सड़क मार्ग के रस्ते छपरा के सारण जिले के लिए रवाना हो गई हो गई है।  जहां वह पिछले दिनों हुए शराब से हुई मौतों की जांच करेगी। माना जा रहा है कि मानवाधिकार आयोग की टीम के आने के बाद नीतीश सरकार की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

 मंगलवार की दोपहर पहुंचे नेशनल ह्यूमन राइट्स कमीशन के 10 सदस्य टीम बिहार के 1 जिलों में जाएगी जहां पर जहरीली शराब पीने से लगभग 71 लोगों की मौत की बातें सामने आई है हालांकि इस पूरे मामले पर एनएचआरसी की टीम अब ज़हरीली शराब से मौत हुई मामले की पूरी तहकीकात कर केंद्र को अपना रिपोर्ट सौंपेगी

 बताते चलें कि बिहार में शराबबंदी को लगभग 7 साल पूरे हुए हैं बावजूद इसको देखा जाए तो शराब तस्करों और अवैध शराब व्यवसायियों का एक मकड़जाल सा फैला हुआ है। वहीं जहरीली शारब से बिहार ने अबतक हुई मौतों का आंकड़ा सबसे ज्यादा है। अब केंद्रीय जाँच टीम के रिपोर्ट सौपने के बाद ही इस मामले में कुछ कहा जा सकता है हालाँकि केंद्रीय जाँच टीम के सदस्यों ने फिलहाल इस मामले पर कुछ भी बतलाने से बचते नजर आये है


Suggested News