किशनगंज में पति ने पहले की पत्नी की हत्या, फिर खुद भी दे दी अपनी जान

किशनगंज. जिला के दिघलबैंक प्रखंड के पत्थरघटी गांव में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. एक पति ने पहले अपनी पत्नी की हत्या कर दी. इसके बाद पति खुद भी खुदकुशी कर ली है. बताया जा रहा है कि दोनों में अकसर विवाद होते रहता था। इसकी वजह से घटना होने की आशंका जतायी जा रही है.

घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल के लिए एसडीपीओ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में पहुंचा है. शवों को पोस्टमार्ट के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

वहीं इस मामले में पुलिस एसपी डॉ. इमानुल हक मेगनू से पुछने पर उन्होंने बताया कि पत्नी-पत्नी का विवाद लंबे समय से चल रहा था। इसी कारण घटना को अंजाम दिया गया है. पहले पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. इसके बाद उन्होंने खुद भी आत्महत्या कर ली.

Nsmch
NIHER

वहीं स्थानीय ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार पति पत्नी की काफी दिनों से मनमुटाव और झगड़ा चल रहा था. इसी के चलते घटना घटने का आशंका जतायी जा रही है, लेकिन पूरा मामला क्या इसका खुलासा तो पोस्टमार्टम और जांच के बाद ही पता चलेगा.