BIHAR NEWS : दहेज़ को लेकर पति ने की गर्भवती पत्नी की गला रेतकर हत्या, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

BHAGALPUR : बीती रात पीरपैंती बाज़ार पश्चिम टोला में एक पति ने अपनी पत्नी की चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी। हत्या की घटना के तुरंत बाद पीरपैंती थाना की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त का नाम मोहम्मद औरंगजेब है जो पीरपैंती बाज़ार पश्चिम टोला का ही निवासी है। एक साल पहले इसकी शादी उसी की गांव की बीबी कुंसुम खातून से लव मैरिज हुई थी। 

मामला दहेज को लेकर बताया जा रहा है। दहेज को लेकर वह आये दिन अपनी पत्नी को परेशान करता था। कल जब वह अपने ससुराल में फिर से अपनी बीवी के साथ झगड़ा कर रहा था तो गांव के लोगो ने समझा बुझा कर मामला शांत करवा दिया। पूरे दिन वह ठीक से रहा। लेकिन रात में तेज धारदर चाकू से पत्नी का गला रेत कर मर्डर कर दिया। मृतिका 6 महीने की गर्ववती भी बताई जा रही है। 

जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उसका कपड़ा खून में सना मिला। पत्नी का गला कटा हुआ था। पुलिस ने घर से चाकू भी बरामद किया। आरोपी ने अपना गुनाह कबूल लिया और कहा कि उसकी बीवी और माँ उससे हमेशा लड़ते रहती है। जिसके कारण उसने गुस्से में आकर उसकी हत्या कर दी।

भागलपुर से अंजनी कुमार कश्यप की रिपोर्ट