अनियंत्रित हाइवा और बाइक की टक्कर में एक की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

BHAGALPUR : नवगछिया थाना क्षेत्र के एनएच 31 स्थित कामाख्या पेट्रोल पंप के पास नवगछिया जीरोमाइल की ओर से आ रहे बाइक में ओवरलोड अनियंत्रित हाइवा ने पीछे से ठोकर मार दिया. इस घटना में बाइक चालक मो. सजाद घायल हो गया. वहीं बाइक पर पीछे बैठा मो. मासूम की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है.
दोनों युवक नवगछिया थाना क्षेत्र के उजानी गांव के रहनेवाले बताये जा रहे हैं. परिजन सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे और दो घंटे के लिए एनएच 31 जाम कर दिया. जिसके बाद नवगछिया अंचलाधिकारी विश्वास आनंद, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रेम सागर उर्फ डब्ल्यू यादव, वार्ड पार्षद मुन्ना भगत, नवगछिया थाना पुलिस पहुंची और उग्र भीड़ को समझाने के बाद जाम को हटाया.
इसके बाद शव को कब्जे में लेकर अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. अंचलाधिकारी विश्वास आनंद ने आश्वासन दिया कि मृतक के परिजनों को चार लाख की मुआवजा राशि दी जाएगी. जिसके बाद उग्र भीड़ शांत हुई और जाम को हटाया.
भागलपुर से अंजनी कुमार कश्यप की रिपोर्ट