बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

खाल खींच कर गर्मी निकाल देंगे!के के पाठक का अधिकारी निकला जबरा रंगबाज,बीपीएम को धमकाया..रुक मैं आ रहा हूं..नौकर है नौकर..

खाल खींच कर गर्मी निकाल देंगे!के के पाठक का अधिकारी निकला जबरा रंगबाज,बीपीएम को धमकाया..रुक मैं आ रहा हूं..नौकर है नौकर..

DESk : भागलपुर-शिक्षा विभाग के जिस अफसर पर बच्चों के भविष्य का जिम्मा है, उनकी भाषा रंगबाज के जैसी है। उन्होंने अपनी भाषा में गाली- गलौज, तू-तड़ाक जैसे शब्दों का प्रयोग किया है। ये अफसर कोई और नहीं, बल्कि मध्याह्न भोजन योजना (एमडीएम) के डीपीओ आनंद विजय हैं। विवाद इनका पीछा नहीं छोड़ रहा है। कभी अपने काम की वजह से तो कभी अपने जूनियर के साथ दुर्व्यवहार करने के कारण विवादों में रहते हैं। जूनियर से बात करते समय यह अपना आपा खो देते हैं।

डीपीओ और बीपीएम के बीच हुई बातचीत के मुख्य अंश

डीपीओः हेलो

बीपीएमः हेलो

डीपीओः आवाज आ रही है?

बीपीएमः आ रही है।

डीपीओः तुम बैठकर वहां पर तसीली करोगे?

बीपीएमः हम तसीली नहीं कर रहे हैं।

डीपीओः हम नवगछिया आ रहे हैं, तुम कहां से गाइड हो रहे हो, सब पता है...।

बीपीएमः गाली-गलौज क्यों कर रहे हैं?

डीपीओः तुम्हारा नौकरी नहीं खा गए तो फिर कहना।

बीपीएमः बकवास क्यों कर रहे हैं...।

डीपीओः तुमको ज्यादा गर्मी हो गई है, आ रहे हैं सब गर्मी निकाल देंगे।

बीपीएमः आपको किसी की इज्जत नहीं है, तमीज से बात कीजिए।

डीपीओः दस हजार की नौकरी करेगा और इतनी हिम्मत हो गई।

बीपीएमः आपके घर का नौकर नहीं है, शिक्षा विभाग का हैं। 

डीपीओः शिक्षा विभाग का है न... आ रहे हैं, तुम्हारी गर्मी निकाल देंगे।

बीपीएमः हम छोटा अधिकारी हैं।

डीपीओः तुम समय पर काम नहीं करोगो तो हम बोलेंगे

बीपीएमः मेरा ड्राफ्टिंग का काम नहीं है।

डीपीओः तुम्हारा सब काम है। तुम सात बजे हमको फोन करेगा।

बीपीएमः एकाउंटेंट बोला..

डीपीओः तुम क्या बोला... तुम्हारा नौकर हैं रे, जब मन होगा तब फोन करेगा। तुम बकलोल है। क्या काम करता है।

बीपीएमः पीपीटी बनाते हैं, वीसी लेते हैं। रिपोर्टिंग करते हैं।

डीपीओः ज्यादा हिम्मत हो गई है, खाल खींच लेंगे...।

बीपीएमः आप मेरा खाल खींच कर दिखाइए।

डीपीओः देखो, तुम्हारा खाल कैसे खींचते हैं।

(फोन कटने के बाद दोबारा कॉल)

बीपीएमः हां सर, अभी क्या बोल रहे थे...।

डीपीओः ज्यादा नाटक करेगा।

बीपीएमः बोलने का तमीज नहीं है, सही से बोलिए। आपके घर का नौकर नहीं हैं।

डीपीओः रुको आ रहे हैं... आ रहे हैं, तुम्हारा नाटक भुला देंगे 

बीपीएमः आइए...।

शनिवार को नवगछिया के प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक (बीपीएम) घनश्याम से फोन पर हुई बात से जुड़ा ताजा मामला है। फोन पर डीपीओ जूनियर से कभी गर्मी निकालने की बात करते हैं तो कभी गुस्से से बेकाबू होकर देख लेने की धमकी देते हैं। जूनियर पर ऐसा आग-बबूला होते हैं कि बीपीएम से कहते हैं कि तुम्हारी खाल खींच लेंगे...।

बता दें कि दोनों के बीच हुई बातचीत का ऑडियो वायरल हो रहा है। लेकिन हमारा चैनल न्यूज4नेशन इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है। 





रिपोर्ट - अंजनी कुमार कश्यप

Suggested News