पटना-लोकसभा चुनाव के लिए सियासी बिसात बिठनी शुरु हैं . लोकसभा चुनाव 2024 में अपना पलड़ा भारी करने के लिए राजनीतिक दल से रणनीति बनाने में लगे हैं.2024 में केंद्र की मोदी की सरकार को मात देने के लिए महागठबंधन रणनीति बनाने की जुगत में लगा है,बैठकों का दौर जारी है तो NDA और INDIA में मुकाबले की बात होने लगी है. तो वहीं क्षेत्रीय दल दमदारी से अपनी भूमिका बताने से नहीं चूक रहे. चुनावी बिरात पर अपनी बाजी मारने के लिए भजपा ने जहां एनडीए का विस्तार किया है तो कांग्रेस, जेडीयू,राजद जैसे 26 विपक्षी दलों ने मिलकर 'इंडिया' गठबंधन बनाया है. इसके तहत सभी दल एक साथ चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं. ऐसे में आखिर बिहार के मतदाता क्या सोंच रहे हैं.आज चुनाव कराए जाएं तो किसका पलड़ा भारी होगा.
अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में अब महज चंद महीनों का ही समय शेष है. मोदी के रथ का पहिया रोकने के लिए विपक्ष रणनीति बना रहा है वही सत्ता पक्ष फिर सरकार बनाने के लिए कोई कोर कसर छोड़ना नहीं चाहता.
वहीं लोकसभा चुनाव 2024 के नजदीक आने से राजनीतिक दलों की बेचैनी बढ़ सी गई है. इस बार परिस्थितियां बदली हैं. एनडीए के कुछ साथी इस बार विपक्षी खेमे में है. इस बीच इंडिया गठबंधन बनने के बाद एक सर्वे किया गया, जिसके नतीजे हैरान करने वाले हैं. आम चुनाव को लेकर एक ओपिनियन पोल कराया गया है, जिसमें कई राज्यों के आंकड़े हैं. 'इंडिया टीवी-सीएनएक्स' ओपिनियन पोल में बिहार में एनडीए और महागठबंधन के बीच कड़ी टक्कर होते बताई गई है.
ओपिनियन पोल के अनुसार बिहार की 40 सीटों में से एनडीए को 24, इंडिया महागठबंधन को 16 सीटें मिल सकती हैं. कर्नाटक में एनडीए को 20, इंडिया अलायंस को सात और अन्य को एक सीट मिलने की उम्मीद है। . गुजरात में भजपा सभी 26 सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है. केरल की 20 सीटों में इंडिया महागठबंदन सभी 20 सीटें जीत सकता है. तो राजस्थान में एनडीए को 21, इंडिया अलायंस को चार सीटें मिलने के आसार हैं। महाराष्ट्र की 48 सीटों में एनडीए को 24, इंडिया को 24 सीटें दी गई हैं. तमिलनाडु में 39 सीटेों में से एनडीए को 9, इंडिया को 30 सीटें दी गईं. सर्वे में पश्चिम बंगाल में एनडीए को 12, इंडिया महागठबंधन को 30 सीटें मिल सकती हैं
ताजा सर्वे के मुताबिक, भाजपा की एनडीए को 318 सीटों पर जीत मिलने का अनुमान है. वहीं एकजुट विपक्ष की गठबंधन इंडिया को 175 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं अन्य दलों को 50 सीटों पर संतोष करने का अनुमान है.ओपिनियन पोल ने एकजुट हुए विपक्ष की चिंता तो बढ़ा हीं दी है.