बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बारिश हुई तो सुबह पांच बजे तक खींच सकता है भारत-इंग्लैंड का सेमीफाइनल मैच, चार घंटे का दिया गया है अतिरिक्त समय

बारिश हुई तो सुबह पांच बजे तक खींच सकता है भारत-इंग्लैंड का सेमीफाइनल मैच, चार घंटे का दिया गया है अतिरिक्त समय

PATNA : वेस्टइंडीज में चल रहे टी-20 विश्व कप का फाइनालिस्ट मिल गया है। पहली बार साउथ अफ्रीका खिताबी मुकाबले के लिए अपनी जगह पक्की करने में कामयाबी मिली है। वहीं साउथ अफ्रीका के सामने दूसरी टीम कौन होगी, इसका फैसला आज शाम को होना है, जब भारत और इंग्लैंड की टीमें आमने-सामने होगी। दोनों टीमों के प्रशंसकों को मैच का इंतजार है। वहीं भारतीय दर्शकों का एक वर्ग ऐसा भी है, जो चाहता है कि आज का मैच रद्द हो जाए, ताकि भारत को सीधे फाइनल में जगह मिल जाए।

मौसम का है पूरा साथ

दरअसल, मैच रद्द होने की संभावना इसलिए भी जताई जा रही है। क्योंकि गयाना में लगातार बारिश हो रही है। मैच के वक्त भी गयाना में बारिश की 75% तक आशंका है और कोई रिजर्व-डे भी नहीं है। मैच नहीं होने पर भारतीय टीम फाइनल में पहुंच जाएगी, क्योंकि वह सुपर-8 राउंड में ग्रुप टॉपर रही थी। इंग्लैंड की टीम अपने ग्रुप में दूसरे नंबर पर थी, इसलिए उन्हें नुकसान हो सकता है।

चार घंटे का दिया गया है एक्स्ट्रा टाइम

सेमीफाइनल के लिए रिजर्व डे भले न हो, लेकिन मैच के लिए 250 मिनट (4 घंटे) का एक्स्ट्रा टाइम दिया गया है। इसलिए अगर बारिश बीच-बीच में थमती रही तो मुकाबला किसी तरह पूरा हो सकता है। भारत-इंग्लैंड मुकाबला गयाना के लोकल टाइम के हिसाब से सुबह 10:30 बजे शुरू होगा। करीब 4:30 घंटे के एक्स्ट्रा टाइम को भी जोड़ लें तो मुकाबला पूरा करने के लिए शाम 6 से 7 बजे तक का समय रहेगा

किसी टी-20 मैच में अगर बारिश होने लगे तो DLS मेथड के इस्तेमाल से रिजल्ट निकालने के लिए दोनों पारियों में कम से कम 5-5 ओवर का खेल जरूरी होता है। लेकिन ICC के नियमों के मुताबिक, सेमीफाइनल और फाइनल में DLS मेथड के लिए कम से कम 10-10 ओवर का खेल होना जरूरी है।

दोपहर तक कुछ ओवरों का खेल हो गया तो शाम तक मैच पूरा हो सकता है। क्योंकि गयाना में शाम 6 बजे 36% और 7 बजे महज 20% ही बारिश की आशंका है। अगर बारिश के कारण मैच रात 8 बजे तक भी खिंचा, तब भी मैच पूरा हो सकता है क्योंकि रात 8 बजे भी 20% ही बारिश की संभावना है। यानी एक्स्ट्रा टाइम का ठीक से इस्तेमाल किया गया तो 20-20 ओवर का मैच भी किसी तरह पूरा हो सकता है।


Editor's Picks