प्यार न चढ़ा परवान, तो वेलेंटाइन डे से पहले प्रेमी युगल ने दे दी जान, मामले की जांच में जुटी पुलिस

CHAIBASA : चाईबासा जिले में एक प्रेमी युगल के ट्रेन से काटकर जान दे देने का मामला सामने आया है. मामला चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के समीप पोटरखोली की बतायी जा रही है. जहाँ प्रेमी युगल रेल की पटरियों पर सो गयी.

बताया जा रहा है घटना आज सुबह 4 से 5 बजे के बीच की गई. मृतक की पहचान दड़कादा निवासी लखीराम गागराई एवं चितपिल निवासी रायमुनी हांसदा के रूप में की गयी है. 

दोनों चक्रधरपुर थाना क्षेत्र के रहनेवाले बताये जा रहे हैं. इस घटना के बाद जीआरपी चक्रधरपुर की टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया. 

Nsmch

शव बरामद करने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चाईबासा भेज दिया गया है. वहीँ इस घटना की सूचना मृतक के परिजनों एवं गांव के मुखिया को दे दी गई है. 

कुंदन की रिपोर्ट