एटीएम का करते हैं इस्तेमाल तो हो जाइये सावधान, हर ट्रांजेक्शन पर टैक्स बढ़ाने जा रही है सरकार

पटना. एटीएम से पैसा निकालना अब महंगा पड़ेगा. केंद्र सरकार और रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया की स्वीकृति के बाद नए साल से एटीएम से पैसा निकालने पर ग्राहकों को हर ट्रांजेक्शन पर भारी भरकम टैक्स देना होगा. आरबीआई ने अपने नए निर्देश में सभी बैंकों के एटीएम के इस्तेमाल पर अधिक चार्ज वसूलने के फैसले को मंजूरी दे दी है. इससे कोई भी ग्राहक जब एटीएम से फ्री ट्रांजेक्शन की सीमा के बाद पैसा निकालेंगे तो उन्हें हर ट्रांजेक्शन के लिए चार्ज चुकाना पड़ेगा.
अभी तक शहरों के हिसाब से बैंक द्वारा ग्राहकों को फ्री ट्रांजेक्शन की सुविधा दी जा रही है. अभी हर महीने एटीएम से पैसे निकालने के लिए 5 फ्री ट्रांजेक्शन दिए जाते हैं. वहीं मेट्रो शहरों में ग्राहकों को एटीएम से सिर्फ तीन फ्री ट्रांजेक्शन की सुविधा दी जाती है.
इसके बाद यानी फ्री ट्रांजेक्शन की सीमा समाप्त होने के बाद ग्राहकों को प्रति ट्रांजेक्शन 20 रुपए का चार्ज देना होता है. अब नए साल से चार्ज 20 की जगह 21 रुपए लगेगा. बैंकों की ओर से ग्राहकों को कई अन्य प्रकार की सेवाओं के लिए भी चार्ज देना होता है. उन चार्जों में फ़िलहाल कोई बदलाव नहीं किया गया है.