बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

चचरी पुल निर्माण के नाम पर हो रही अवैध वसूली, परेशान ग्रामीणों का फूटा, सड़क पर टायर जलाकर किया प्रदर्शन

चचरी पुल निर्माण के नाम पर हो रही अवैध वसूली, परेशान ग्रामीणों का फूटा, सड़क पर टायर जलाकर किया प्रदर्शन

KATIHAR : कटिहार में चचरी पुल के नाम पर अवैध उगाही के विरोध में ग्रामीणों ने सड़क पर टायर जलाकर जमकर प्रदर्शन किया। बताया गया किकोढ़ा प्रखंड के मधुरापंचायत कोलासी व सेमापुर को जोड़ने वाली इस सड़क के डायवर्सन टूटा हुआ है, लेकिन प्रशासन द्वारा इसकी सुधार करने में रुचि नहीं दिखाने का फायदा कुछ लोगों द्वार उठाया जा रहा है  और सड़क से गुजरनेवाली हर गाड़ी से चचरी पुल के नाम पर 20 रुपए की वसूली की जा रही है। हर दिन हो रही इस वसूली से रोजाना काम पर जानेवाले लोग भी परेशान हैं। 

स्थानीय लोगों की माने तो संवेदक जान बूझकर इस पर रुचि नहीं लेते हैं, जिस कारण इलाके के दबंग लोग बारिश के मौसम में इस सड़क को जोड़ने के लिए हर आने जाने वाले से हर बार चचरी पुल पार करने के लिए 20रु की उगाही करते हैं।

लोगों की माने तो इलाके में बड़ी संख्या में लोग मजदूरी करते हैं, ऐसे में हर दिन आने जाने के लिए 40रु का चचरी टैक्स देना उन लोगों के लिए परेशानी भरा होता है, जिसको लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए सड़क पर टायर जलाकर इस पर विरोध जताया।

रिपोर्ट - श्याम, कटिहार


Editor's Picks