बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

आदित्यपुर बाजार में चल रहा है अवैध अतिक्रमण, जिम्मेदार मौन ! किसके इशारे पर चल रहा है अवैध अतिक्रमण का कारोबार

आदित्यपुर बाजार में चल रहा है अवैध अतिक्रमण, जिम्मेदार मौन ! किसके इशारे पर चल रहा है अवैध अतिक्रमण का कारोबार

SARAIKELA : सरायकेला जिले के आदित्यपुर नगर निगम वार्ड 20 स्थित दिंदली बाजार में सरना स्थल के आसपास खाली पड़े बड़े भू-भाग का इन दिनों खुलेआम अतिक्रमण चल रहा है. जिसपर जिम्मेदारों ने चुप्पी साधे रखा है. बता दें कि दिंदली बाजार में बड़े भू-भाग को आदिवासियों के लिए सरना स्थल के रूप में छोड़ा गया है. यहां हर साल पारंपरिक तरीके से सरना महोत्सव का आयोजन किया जाता है. धीरे-धीरे जमीन माफियाओं के सह पर कुछ लोग यहां बड़े भूखंड पर बांस-बल्लियों के सहारे घेराबंदी कर रहे हैं.

नगर निगम और कृषि उत्पादन बाजार समिति इस मामले में चुप्पी साधे हुए हैं. बाजार का शुल्क कृषि उत्पादन बाजार समिति वसूलती है जबकि समिति भंग है. रखरखाव और मेंटेनेंस के एवज में संवेदक बहाल करके समिति इसका शुक्ल वसूलती है, मगर गंदगी का अंबार देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि गंदगी को लेकर ना तो कृषि उत्पादन बाजार समिति गंभीर है और ना ही  नगर निगम. 

इधर गंदगी के आड़ में भू माफिया यहां धड़ल्ले से जमीन कब्जाने में जुटे हैं. समय रहते यदि इन्हें नहीं रोका गया तो आने वाले दिनों में सरना स्थल का अस्तित्व भी खतरे से दूर नहीं है.

आदित्यपुर से कुणाल कुमार की रिपोर्ट

Suggested News