बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बीच शहर में चल रहा था अवैध मिनी गन फैक्ट्री का धंधा, पुलिस को इस तरह मिली सफलता

बीच शहर में चल रहा था अवैध मिनी गन फैक्ट्री का धंधा, पुलिस को इस तरह मिली सफलता

BHAGALPUR : बढ़ते अपराधों के बीच भागलपुर पुलिस को एक बहुत बड़ी सफलता हाथ लगी है। जहां सदर थाना क्षेत्र में संचालित एक मिनी गन फैक्ट्री का पुलिस ने खुलासा किया है। इस कार्रवाई में पुलिस को भारी मात्रा में देसी पिस्टल बनाने के सामान बरामद हुए है। 

इस कार्रवाई को लेकर भागलपुर के एसएसपी ने बताया कि पुलिस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था डॉक्टर गौरव ,सजोर थाना अध्यक्ष महाश्वेता सिन्हा, और बजरा बि प्रभारी सूरज सिंह सहित शस्त्र पुलिस बल भागलपुर के नेतृत्व में आज दिनांक 20/6 /2022 को सजोर ओपी  तथा बजरा टीम बी के संयुक्त छापेमारी मोहम्मद एक राम स्पेशल मरहूम औरंगजेब शौकीन ग्राम धीना थाना सजौर जिला भागलपुर के घर पर छापेमारी की गई जिसमें मोहम्मद औरंगजेब के घर पर चल रहे मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया तथा भारी मात्रा में अवैध हथियार बनाने का सामान बरामद किया गया । 

एसएसपी ने बताया कि इस कार्रवाई में एक देसी पिस्टल, एक अर्ध निर्मित हैं एंड गर्ल,छह कीपैड वाला छोटा मोबाइल ,एक ओप्पो कंपनी का एनरोइड मोबाइल ,एक जिंदा कारतूस 315,एक जिंदा कारतूस 12 बोर,एक जिंदा कारतूस 7.62 एम एम ,315 बोर का दो मिसफायर खोखा,अर्धनिर्मित 12 बोर का एक बैरल,8 बैरल बनाने का लोहे का पाइप,दो हैंड ब्लोअर ,दो बेंच ड्रिल मशीन,छह बैरल का ग्रुप्स काटने का औजार ,15 छोटा बड़ा रेती, एक फायरिंग पिन,दो ट्रिगर, कारतूस का प्रतिरूपण किया गया लोहे का कारतूस तीन अदद, पांच चिमटा सरसी, दो आरी ब्लेड लगा हुआ तथा आठ ब्लेड, अलग-अलग डायमीटर का सत्रह ड्रिलिंग रोड, आठ अदद छोटा छेनी, तीन आदत बेंच वॉइस एवं एक आदत हैंड वॉइस,दो पिस लिहाई,तीन अदद बैरल क्लिप और दो पिस वेल्डिंग वायर प्राप्त किया गया।

Suggested News