बिहार बंगाल बॉर्डर पर चल रही अवैध मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा... बंदूक सहित अर्द्ध निर्मित हथियारों का जखीरा बरामद

बिहार बंगाल बॉर्डर पर चल रही अवैध मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा... बंदूक सहित अर्द्ध निर्मित हथियारों का जखीरा बरामद

कटिहार. बिहार बंगाल के बॉर्डर पर कटिहार पुलिस ने एक अवैध मिनी गन फैक्ट्री भंडाफोड़ किया है. जिले के अमदाबाद थाना चौकिया पहाड़पुर बदन टोला गांव में मां, बाप और बेटा मिलकर अवैध मिनी गन फैक्ट्री चला रहे थे. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया. इस दौरान मां और बेटा गिरफ्तार कर लिया गया जबकि पिता अब तक फरार है. पुलिस को दो बंदूक, बंदूक बनाने के औजार, मशीन बरामद बरामद किया गया.

पुलिस के अनुसार कटिहार के बंगाल बॉर्डर पर बसे अमदाबाद थाना क्षेत्र के चौकिया पहाड़पुर बदन टोला गांव के एक परिवार के पति पत्नी और बेटा मिलकर संचालित कर रहा था. अवैध गन फैक्ट्री, मुंगेर के तर्ज पर यहां भी पिछले कुछ महीनों से मुंगेरिया कट्टा के तर्ज पर 'मेड इन अमदाबाद' वाला कट्टा इस फैक्ट्री में तेजी से निर्माण हो रहा था. सूत्र बताते हैं की 'मेड इन अमदाबाद' वाले इन देसी कट्टा का डिमांड बंगाल में बहुत ज्यादा है लेकिन पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए इस अवैध गन फैक्ट्री का उद्भेदन कर लिया है.

पुलिस ने दो देसी कट्टा, बंदूक बनाने की औजार, मशीन बरामद किया है, इस मामले में परिवार के मुखिया नारू कर्मकार फरार है जबकि पत्नी चंदना कर्मकार और पुत्र  को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बंगाल बॉर्डर से सटे हुए होने के कारण बांग्ला भाषा में बात करने वाले इस परिवार के अवैध हथियार कब से निर्माण कर रहे हैं कि इस सवाल पर गिरफ्तार पुत्र कन्हाई ने कहा कि पिछले आठ-नौ महीने से उनके पिता घर में ही इन अवैध हथियारों का निर्माण करवा रहा है. हालांकि पिता के गिरफ्तारी नहीं होने और इससे अधिक इस मामले में वह कुछ नहीं जानने की बात करते हुये, अवैध बंदूक निर्माण में खुद की और अपने मां की संगलिप्ता को स्वीकार कर लिया है।

एसपी ने इसे कटिहार पुलिस की एक बड़ी उपलब्धि बताते हुये कहां की बिहार बंगाल बॉर्डर से सटे सुदूर इलाके की इस गन फैक्ट्री के बारे में गुप्त सूचना पुलिस को मिला था, पुलिस ने कुछ लोकल लीड्स के आधार पर बंगाल के बॉर्डर से गन फैक्ट्री के इस मामले को उद्भेदन करते हुए बड़ा उपलब्धि हासिल किया है, क्योंकि पिछले कुछ दिनों में तेजी से जिस तरफ से अवैध हथियार लोगों तक आसानी से पहुंचने की चर्चा है उसमें ऐसे गन फैक्ट्री का बहुत बड़ा भूमिका होता है फिलहाल कटिहार पुलिस ने अवैध गन फैक्ट्री का उद्भेदन कर दिया है और बंदूक एवं बंदूक बनाने से जुड़े सामानों के साथ अवैध बंदूक निर्माण फैक्ट्री के संचालन करने वाले मां-बेटा को गिरफ्तार कर लिया है।

कभी एक दौड़ हुआ करता था जब कटिहार के बिहार-बंगाल बॉर्डर से जुड़े अमदाबाद थाना क्षेत्र के अवैध मिनी गन फैक्ट्री की चर्चा खूब सुर्खियों में रहता था मगर पुलिस की सक्रियता से इस पर बहुत रोक लगा है. एक बार फिर बदन टोला में जिस तरह से अवैध बंदूक फैक्ट्री के मामले का उद्भेदन हुआ है.   


Find Us on Facebook

Trending News