बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

10 सेकेंड में नलजल योजना वाला जलमीनार हुआ ध्वस्त, दो दर्जन घरों पर संकट, डर के साये में जीने को मजबूर हैं लोग

10 सेकेंड में नलजल योजना वाला जलमीनार हुआ ध्वस्त, दो दर्जन घरों पर संकट, डर के साये में जीने को मजबूर हैं लोग

भागलपुर जिला के सबौर प्रखंड अंतर्गत ममलखा पंचायत के वार्ड एक स्थित जल नल योजना की जलमीनार महज 10 सेकेंड में गंगा में समा गयी. 

भागलपुर जिला के सबौर प्रखंड अंतर्गत गंगा के किनारे बसे गांवों में गंगा का तेज कटाव हो रहा है. रजंदीपुर से शंकरपुर के बीच गंगा के दक्षिण किनारे पर रजंदीपुर, संतनगर, फरका, इंग्लिश, मसादु सहित अन्य गांव कटाव की जद में है. 

फरका पंचायत के वार्ड तीन एवं सात में कटाव जारी है. ग्रामीणों के अनुसार लगभग दो दर्जन घर कभी भी गंगा में समा सकता है. हालांकि, ऐसे घरों के लोग घर खाली कर कहीं और शरण ले चुके हैं. इन परिवारों का कहना है कि उन्हें सरकारी स्तर से कोई सुविधा नहीं मिल रही है. वहीं लोग डर के साए में जीने को मजबूर हैं.

रिपोर्ट - अंजनी कुमार कश्यप

Editor's Picks