AURANGABAD : औरंगाबाद में लाठी डंडे से पीट-पीटकर कर व्यक्ति का हत्या कर देने की मामला प्रकाश में आया है। घटना हसपुरा थाना क्षेत्र के इटवा गांव की है। मृतक की पहचान इटवा ग्राम निवासी 49 वर्षीय सरजू प्रसाद के रूप किया गया है।
घटना के संबंध हसपुरा थाना अध्यक्ष नरोत्तम कुमार ने बताया कि हमें सूचना मिली की इटवा गांव में मारपीट में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। सूचना मिलते ही हसपुरा पुलिस मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया है।
घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि मृतक को अपने पत्नी के साथ लड़ाई हुई थी। वह गाली गलौज कर रहा था। इसी बीच पड़ोसी ने लाठी डंडे से पति-पत्नी दोनों को जम कर पिटाई कर दिया। जिसमे इलाज के दौरान पति सरजू प्रसाद की मौत हो गयी और मृतक के पत्नी का इलाज एक निजी क्लीनिक में किया जा रहा है। उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। वहीं हसपुरा पुलिस ने अंतिम परीक्षण करवा कर शव को परिजन को सौंप दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
औरंगाबाद से दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट