बगहा में डबल मर्डर से फैली सनसनी, घर में घुसकर अपराधियों ने की माँ-बेटी की निर्मम हत्या, जांच में जुटी पुलिस

बगहा में डबल मर्डर से फैली सनसनी, घर में घुसकर अपराधियों ने

BAGAHA : बगहा में डबल मर्डर से सनसनी फ़ैल गयी है। जहां अपने घर में बेटी के साथ सो रही महिला शोभा तिवारी की निर्मम हत्या अज्ञात अपराधियों द्वारा कर दी गई है। 

बुधवार की सुबह हुई डबल मर्डर की घटना से बगहा नगर सहित आसपास के क्षेत्रों में सनसनी फ़ैल गई। मोहल्ला वालों की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

बता दें की पूरा मामला घटना पटखौली ओपी क्षेत्र के नारायणपुर मोहल्ले की है। आशंका जताई जा रही है कि बदमाशों ने मां- बेटी की हत्या करने के बाद कमरे को बाहर से बंद कर दिया था। 

Nsmch

बताया जा रहा है कि मृतक महिला का विवादों से गहरा नाता रहा है और महिला कई लोगों के खिलाफ पुलिस व न्यायालय में मुकदमे दर्ज करा चुकी थी। हालाँकि अभीतक हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है। 

बगहा से माधवेन्द्र पाण्डेय की रिपोर्ट

Editor's Picks