BAGAHA : सेमरा थाना क्षेत्र के भरवलिया गांव में एक महिला को डायन कह कर पिटाई के साथ केश मुड़वाकर जूते चप्पल की माला पहनाकर गांव मे घुमाया गया है जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जाता है कि यह घटना 1 अगस्त को हुई है जो सामूहिक रूप से दर्जनों ग्रामीणों के द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है।
पीड़ित महिला के पति की शिकायत पर 10 लोगों के खिलाफ थाने मे मामला मामला दर्ज किया गया है। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। सभी आरोपी फरार हैं और पुलिस उनकी गिरफ्तारी में जुटी है। 55 वर्षीय पीड़ित महिला को 1 अगस्त की शाम गांव के कुछ लोगों ने घर का दरवाजा तोड़कर मारपीट किया और दूसरे दिन सुबह जबरदस्ती महिला को घर से खींचकर ले गए। फिर डायन बताकर उसके सिर के बाल मुंडवाए गए और जूते-चप्पल की माला पहनाकर भरवलिया व पास के गांवों में घुमाया गया। जिसमे वजाप्ता लोगो ने बैंड-बाजे के साथ गावों मे महिला पर डायन का आरोप लगाते हुए उसके साथ यह अपमान किया।
महिला के पति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। जिसके आधार पर सेमरा थाना की पुलिस ने 10 नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाई मे जुटी हुई है। इस संबंध मे थाना अध्यक्ष संपत कुमार ने बताया कि सभी आरोपी फरार हैं और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। यह घटना समाज मे जड़ जमाये अंध विश्वास और कुरीतियों का डरावना रूप उजागर करता है, जिससे निर्दोष लोगों को सामाजिक हिंसा और अपमान का सामना करना पड़ता है।
बगहा से नागेन्द्र की रिपोर्ट