BANKA : जिला के अमरपुर थाना क्षेत्र के कैथाटीकर मुसहरी टोला में गुरूवार को पति-पत्नी के बीच विवाद में पति ने पत्नी को मारपीट कर गले में रस्सी का फंदा डालकर घर के छप्पर में लटका दिया। जिससे विवाहिता की मौत हो गई। मृतका मंटून देवी (30 वर्ष) थी। घटना को अंजाम देकर पति भिखारी मांझी मौके से फरार हो गया।
सूचना मिलने पर दारोगा विक्की कुमार एवं रश्मि कुमारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची। जहां शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया। मृतका के भाई बीरबल मांझी ने बताया कि बहन मंटून देवी की दस वर्ष पूर्व फुल्लीडुमर के राता गांव निवासी भिखारी मांझी के साथ हुई थी। ससुराल में प्रताड़ित करने के कारण शादी के कुछ दिनों बाद से ही मायका कैथाटीकर में ही रह रही थी। जिसमें चार पुत्र राजकुमार मांझी, राहुल मांझी, रणवीर मांझी एवं विभिषण मांझी तथा एक पुत्री कल्पना कुमारी है।
बताया कि बहनोई भिखारी मांझी भी स्थाई रूप से कैथाटीकर गांव ही पूरे परिवार के साथ रह रहे थे। पिछले तीन-चार दिनों से भिखारी मांझी ने बहन के साथ अपने साथ राता गांव जाने के लिए दबाव बना रहा था। लेकिन बहन ससुराल जाने के लिए तैयार नहीं थी। इसी को लेकर मारपीट किया करता था। दोनों को परिवार के सदस्यों ने समझाने का भी काफी प्रयास किया था। बताया कि वह गांव में मजदूरी करने गया था। इसी दौरान टोला के लोगों ने आकर घटना की जानकारी दिया।
जब वह मौके पर पहुंचा तो तबतक बहनोई भिखारी मांझी मोबाइल एवं अन्य सामान छोड़कर फरार हो गया था। वही मृतका के बच्चों ने भी मारपीट कर गले में रस्सी का फंदा डालकर लटका देने की बात कही है। घटना की सूचना मिलने पर काफी संख्या में लोग जमा हो गये। दारोगा विक्की कुमार ने बताया कि शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया गया है। स्वजनों के बयान पर केस दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है।
बांका से चंद्रशेखर कुमार भगत की रिपोर्ट