भागलपुर में युवक ने फांसी का फंदा लगाकर की ख़ुदकुशी, परिजनों में मचा कोहराम

BHAGALPUR : शाहकुंड थाना क्षेत्र के दीनदयालपुर पंचायत के गोराडीह में आम के गाछी में फांसी लगाकर एक युवक ने खुदकुशी कर लिया। युवक की पहचान 22 वर्षीय सुरेश कुमार चौधरी के रूप में की गयी है, जो गोराडीह का रहनेवाला था। घर से मात्र सौ मीटर दूरी पर आम के पेड़ में रस्सी लगाकर कर युवक ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली हैं।
हालाँकि फांसी लगाने के कारण का अभी तक कुछ पता नहीं चला पाया है। लेकिन शाहकुंड पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया है। मृतक के परिजनों ने बताया कि रात के 8:00 बजे युवक घर से बाहर निकला था। लेकिन घर वाले को कुछ भी नहीं बताया की वह कहाँ जा रहा है।
सुबह में आम के पेड़ पर सुरेश कुमार चौधरी को फांसी से लटका हुआ पाया गया हैं। इस पुरे मामले की पुलिस छानबीन मे जुट गई हैं।इस घटना से पुरे परिवार मे कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।
भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट