CHAPRA : छपरा में मढ़ौरा थाना अंतर्गत गड़खा धर्मबागी में निजी नर्सिंग होम में इलाज के दौरान एक बच्चे की मौत हो गई हैं. वही इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. स्वास्थ विभाग पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. परिजनों का आरोप है कि निजी नर्सिंग होम के फर्जी डॉक्टर ने बच्चे की पथरी का ऑपरेशन यूट्यूब देख कर किया गया है.
इस ऑपरेशन के बाद जब स्थिति बिगड़ने लगी तो निजी नर्सिंग होम ने एंबुलेंस ठीक करके एक कर्मी के साथ उसे पटना रवाना कर दिया और पटना पहुंचने के पहले ही उस बच्चे की मौत हो गई. घटना छपरा के मोतीराजपुर धर्मबागी स्थित गणपति सेवा सदन नाम एक नर्सिंग होम का बताई गई है.
इस घटना में मृत बच्चा मढ़ौरा थाना के भुआलपुर निवासी चंदन साह का 15 वर्षीय पुत्र कृष्णा कुमार उर्फ गोलू कुमार है. वहीं घटना के बाद परिवार में कोहराम गया है. इस पूरे घटना पर प्रशिक्षु डीएसपी ईशा गुप्ता द्वारा बताया गया कि पूरे घटना में कड़ी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है, प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है.