छपरा. सारण में एसपी ने काम में लापरवाही बरतने के आरोप में एक थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया है. कार्य में लापरवाही बरतने एवं कर्तव्य हीनता पर कार्रवाई करते हुए सारण एसपी डॉ गौरव मंगला ने अमनौर थाना प्रभारी पु.अ.नि अमरेन्द्र कुमार को लाइन हाजिर कर दिया है।
विदित रहे कि एक दिन पूर्व ही अमनौर के एक होटल में जुआरियों के गिरोह का भंडाफोड़ हुआ था जिसमें 32 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया था. इसमें कुछ सफेदपोश लोगों के शामिल होने की भी खबर सामने आई थी।
अब थाना प्रभारी के लाइन हाजिर होने से क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाएं हो रही है।