KATIHAR : कटिहार के फलका में कल हुए प्रखण्ड प्रमुख पति हत्याकांड मामले में बुधवार को भी फलका बाजार में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है । इसी कड़ी में आक्रोशित ग्रामीणों ने उग्र होकर फलका कुरसेला स्टेट हाइवे 77 पथ को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया।
आक्रोशित ग्रामीण हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग कर रहे है। घटना के बाद फलका बाजार पुलिस छावनी में तब्दील है। कई थानों की पुलिस पहुंचकर आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने बुझाने का काम कर रही है। लेकिन आक्रोशित ग्रामीण नहीं मान नही रहे है ।
फिलहाल पुलिस और ग्रामीणों के बीच स्थिति और तनावपूर्ण होने की संभावना को देखते हुई पुलिस ने हल्का बल का प्रयोग करते हुई भीड़ को खदेड़ा दिया है। फिर भी लोग फलका बाजार से जाम हटाने को तैयार नहीं है। वही घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिसमें अपराधी प्रमुख पति और उनके सहयोगी को गोली मारते दिख रहा है।
कटिहार से श्याम की रिपोर्ट