खगड़िया में युवती का संदिग्ध परिस्थिति में पेड़ से लटका मिला शव, दो महीने बाद होनेवाली थी शादी

KHAGARIA : जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र में एक किशोरी का पेड़ से शव लटका मिला। जिसके बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गयी है। बताया जा रहा है की दो माह बाद मृतिका अंजली की शादी होनेवाली थी। उसके पहले ही अंजली कुमारी की संदिग्ध मौत हो गयी है। 

ग्रामीणों में घटना की सूचना मिलने के बाद गांव में हड़कंप मचा हुआ है। हालाँकि अंजली की मौत कैसे हुई है। इसका अभीतक पता नहीं चल पाया है। लेकिन ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी।

Nsmch
NIHER

जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। उधर इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। लेकिन घटना को लेकर किसी ने कुछ भी बताने से इनकार किया है।