KISHANGANJ : किशनगंज शहर में स्मेक को लेकर कर जिला प्रशासन ने कई कार्रवाई की है। पुलिस ने कई स्मैक गिरोह का भंडाफोड़ कर कई धंधेबाजों को जेल भेजने का काम किया है। लेकिन शहर से स्मेक का नशा करने वालों की नशा पूरी तरह नही उतरा है। स्मेक को लेकर आए दिन चोरी की घटना सामने आते रहती है।
कभी नशेबाज लोगों के घर से गैस सिलेंडर चुरा ले जाते है तो कही ऑटो रिक्शा की बैटरी खोल कर बेच देते है या किसी का मोटर भी चुरा कर ले जाते है। यही नही शहर में कबूतर की चोरी करते हुए भी स्मेकर को पकड़ा गया है।
इसी बीच यह तस्वीर शहर के रूई धासा स्थित कारगिल पार्क का है। जहाँ एक युवा बॉण्डरी वाल का ग्रिल तोड़ते नजर आ रहे है। लोगों का कहना है कि स्मेक की नशा करने के लिए युवा इस तरह की चोरी की घटना को अंजाम दे रहे है। जो लोगों के लिए परेशानी का सबब बन चुका है।
लोगों का मानना है कि चोरी की छोटी मोटी घटना होने के कारण पुलिस कंप्लेन भी नही लिखाया जाता है। लेकिन आए दिन इस तरह की घटना होते रहती है जो जिला प्रशासन के लिए भी एक चुनौती है।
किशनगंज से साजिद हुसैन की रिपोर्ट