LAKHISARAI: दहेज हत्या के कई मामले सामने आते रहते हैं। ताजा मामला लखीसराय का है। जहां दहेज नहीं मिलने पर ससुराल वालों ने विवाहिता की पीट पीटकर हत्या कर दी। जिसके बाद शव को काटकर बोरे में बंद कर फेंक दिया है। बताया जा रहा है कि ससुराल वाले शव को जलाने की फिराक में थे। वहीं पुलिस ने बोरे में से शव के टुकड़ों को बरामद किया है।
दरअसल, मामला लखीसराय के बड़हिया थाना क्षेत्र के बड़हिया कॉलेज घाट का है। जहां से बोरे में बंद एक महिला का क्षत-विक्षत शव पुलिस ने बरामद किया है। जिसकी पहचान महिसोना निवासी अवधेश सिंह की पुत्री रजनी देवी के रूप में हुई है। बता दें कि रजनी की शादी बड़हिया थाना क्षेत्र स्थित चूहड़चक निवासी विजय सिंह के पुत्र ओमप्रकाश सिंह से दस वर्ष पूर्व हुई थी। दोनो साथ-साथ रह रहे थे।
मृतक के परिजनों का आरोप है कि रजनी के पति एवं सास दहेज को लेकर अक्सर मारपीट करते थे। दहेज के चलते ही धारदार हथियार से हत्या कर शव को जलाने के लिए बड़हिया कालेज गंगा घाट ले जा रहे थे। सूचना मिलते ही परिजनों ने बड़हिया कालेज गंगा घाट पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर बड़हिया पुलिस को सूचना दी।
हालांकि बड़हिया पुलिस रजनी के ट्रेन से कटकर मौत की आशंका जता रही है। थानाध्यक्ष बृजभूषण ने बताया कि विवाहिता का शव रेलवे ट्रैक से ससुराल वालों ने बरामद किया है। प्रथमदृष्टया ट्रेन से कटकर मौत की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पायेगा। मृतक के परिजनों से प्राप्त आवेदन पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लखीसराय से कमलेश की रिपोर्ट