बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मुजफ्फरपुर में बस ने पूर्व सैनिक के बेटे को रौंदा, मौत के बाद लोगों का फूटा गुस्सा, पुलिस ने भांजी लाठी

मुजफ्फरपुर में बस ने पूर्व सैनिक के बेटे को रौंदा,  मौत के बाद लोगों का फूटा गुस्सा, पुलिस ने भांजी लाठी

मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के पुरानी मोतिहारी रोड में एक सरकारी बस ने सड़क किनारे जा रहे एक किशोर को रौंद दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई है. 

जिसके बाद मौक़े पर अफरा तफरी मच गई जिसके बाद मामले की सुचना अहियापुर थाने की पुलिस को दी गई वही सुचना पर पहुंची पुलिस को भी स्थानीय लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा वही घटना में मृतक युवक की पहचान अहियापुर थाना क्षेत्र के कोल्हुआ के रहने वाले भूतपूर्व सैनिक संजीव तिवारी के 17 वर्षीय बेटे साहिल तिवारी के रूप में हुई, जो नीट की तैयारी करता था, और आज वो सुबह किसी काम से निकला था.

 तभी पीछे से आ रही सरकारी बस ने उसे रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई. वही घटना से आक्रोशित लोगो ने रोड जाम कर दिया और जमकर हंगामा किया, इस दौरान स्थानीय आक्रोशित लोगों ने कई बसों में तोड़ फोड़ भी की है, जिससे भगदड़ की स्थिति बन गई, जिसके बाद मौके पर काफ़ी संख्या में पुलिस पहुंची, और भीड़ को खदेड़ा है, 

वही आक्रोशित लोगों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज भी किया गया है. जिसके बाद रोड जाम खत्म हुआ. फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच कर डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

रिपोर्ट- मणि भूषण शर्मा 


Editor's Picks