बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मुजफ्फरपुर में नशा के लिए महज 50 रूपये मांगने पर दोस्तों ने की ईंट से कूच-कूच कर युवक की हत्या, पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर में नशा के लिए महज 50 रूपये मांगने पर दोस्तों ने की ईंट से कूच-कूच कर युवक की हत्या, पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। जहाँ बीते दिनों एक युवक की निर्मम तरीके से हत्या के बाद युवक के डेड बॉडी को नाले में फेक दिया गया था। मामले में पुलिस ने कारवाई करते हुए चार अपराधियों को गिरफ्तार कर पुरे मामले का सफलतापूर्वक उद्भेदन कर दिया है। आपकों बताते चलें कि मामला जिले के नगर थाना क्षेत्र के शुक्ला रोड की है। जहाँ बीते 4 अगस्त की रात एक युवक आकाश कुमार की निर्मम हत्या कर डेड बॉडी नाले में फेंका गया था। जिसे पुलिस ने बरामद किया था।

मृतक आकाश मूल रूप से तीन कोठीया क्षेत्र का रहने वाला था। वही मामले को लेकर सिटी एसपी अवधेश सरोज दीक्षित ने कांड का उद्वेदन करते हुए बताया कि महज ₹50 मांगने के कारण दोस्तों ने मिलकर निर्मम हत्या को अंजाम दे दिया। सिटी एसपी ने बताया कि ₹50 आकाश द्वारा मोहम्मद अरशद और मोहम्मद फरमान से माना गया था। जिसके बाद दोनों ने अपने अन्य दोस्त को बुलाकर उसे अपनी गाड़ी में बिठाकर घुमाया मारा पीटा और फिर नगर थाना क्षेत्र के शुक्ला रोड स्थित पंप हाउस के समीप लाकर जहां डेड बॉडी मिला है। उसी के पास ईंट- पत्थर से मार मार कर जान ले ली। 

मृतक आकाश के डेड बॉडी को छुपाने के लिए चार-पांच दोस्तों ने मिलकर उसे नाले में फेंक दिया। जिसे सुबह-सुबह पुलिस की टीम को सूचना मिली और बरामद किया। घटना के गंभीरता को देखते हुए जांच के सभी पहलुओं को पुलिस टीम खंगालने लगी। इसी क्रम में एक के बाद एक कई लोगों से शक के आधार पर पूछताछ की गई तो पूरे कांड का खुलासा हो गया।

इस पूरे घटनाक्रम में शामिल 5 अपराध कर्मियों में से चार की गिरफ्तारी की गई है। जिसमें मोहम्मद अरशद,  मोहम्मद अरशद उर्फ़ ताते, मोहम्मद फरमान और मोहम्मद अमन की गिरफ्तारी हुई है। सभी अपराध कमी मृतक आकाश के घर के आसपास के हीं रहने वाले हैं। सभी नशे के आदी है। कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि शराबबंदी वाले बिहार में शराब के बंद होने के बाद ड्राई नशा का प्रचलन इन दिनों चरम पर है और इसके आदि खासकर युवा वर्ग की अच्छी खासी फौज है जो इस ऐसे नशा के गिरफ़्त मे है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि आने वाले समय में उड़ता पंजाब कह कर सिर्फ पंजाब बदनाम था। इससे परे बिहार भी नहीं रहेगा।

मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट

Editor's Picks