बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मुजफ्फरपुर में ईट-पत्थर से कुच-कुच कर युवक की निर्मम हत्या, जांच में जुटी पुलिस

मुजफ्फरपुर में ईट-पत्थर से कुच-कुच कर युवक की निर्मम हत्या, जांच में जुटी पुलिस

मुजफ्फरपुर जिले में ईट-पत्थर से कुच-कुच कर एक युवक की निर्मम तरीके से हत्या कर देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है, इससे इलाके में हड़कंप मच गया है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना और एएसपी टाउन भानु प्रताप सिंह मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए हैं.

नगर थाना क्षेत्र के शुक्ला रोड सत्यनारायण मंदिर के समीप  नाले में एक युवक का शव बरामद हुआ है. लोगों ने शव मिलने की सूचना नगर थाने की पुलिस को दी. नगर थाना की पुलिस और एएसपी टाउन भानु प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की तो पता चला कि नाले से बरामद डेड बॉडी  मिठनपुरा थाना क्षेत्र के तीनकोठियां निवासी 23 वर्षीय आकाश कुमार सिंह का है .एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाया और अब पुलिस और एफएसएल की टीम घटनास्थल की जांच में जुटी हुई है.

 साथ ही आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी पुलिस खंगाल रही है. वहीं मामले को लेकर एएसपी टाऊन भानु प्रताप सिंह ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई थी कि नगर थाना क्षेत्र में एक नाले में डेड बॉडी पड़ा है जिसके बाद सूचना प्राप्त होते ही मौके पर पहुंचा गया सभी बिंदुओं पर जांच की गई है. मृतक युवक की पहचान हो गई है. प्रथम दृष्टिया मामला हत्या का प्रतीत होता है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर आगे की कार्रवाई में जुटी है. 

रिपोर्ट- मणि भूषण शर्मा 

Editor's Picks