बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मुजफ्फरपुर में उत्पाद विभाग की टीम ने की बड़ी कार्रवाई, मॉल के वाशरूम से बरामद की शराब की कई बोतलें

मुजफ्फरपुर में उत्पाद विभाग की टीम ने की बड़ी कार्रवाई, मॉल के वाशरूम से बरामद की शराब की कई बोतलें

MUZAFFARPUR : बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है। इसके बावजूद राज्य में शराब का अवैध कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है। इसी कड़ी में मुजफ्फरपुर में उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा की गई छापेमारी में एक मॉल के वाशरूम से शराब की कई बोतले बरामद हुईं है। 

आपकों बताते चलें कि मुजफ्फरपुर उत्पाद विभाग की टीम को पटना से सूचना मिली थी की ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के इमलीचट्टी स्थित चर्चित विशाल मेगा मार्ट में कुछ शराब की खेप रखी गई है। जिसके बाद उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी की। इस दौरान विशाल मेगा मार्ट के पहले फ्लोर के वाशरूम से छापेमारी कर शराब की कई बोतलों को बरामद की गयी है। 

मामले में उत्पाद इंस्पेक्टर अभिनव कुमार ने बताया कि पटना मद्य निषेध विभाग से मिली सूचना के आधार पर ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के विशाल मेगा मार्ट मॉल में छापेमारी की गई। 

छापेमारी के दौरान मॉल के वाशरूम से बोरे में रखें शराब की कई बोतलों को जब्त किया गया है। वहीं फिलहाल मॉल के मैनेजर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। वही सीसीटीवी फूटेज के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। 

मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट

Suggested News