MUZAFFARPUR : पति पत्नी के बीच में प्रेमिका की एंट्री के बाद पति ने पत्नी को घर से बेदखल कर दिया। अब पीड़ीत परिवार द्वारा पूरे मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया गया है। बता दें कि औराई थाना क्षेत्र के घनश्यामपुर बेसी निवासी मिथलेश सहनी अपनी बेटी इंद्रासन कुमारी की शादी दो वर्ष पूर्व सीतामढी जिले के नानपुर थाना क्षेत्र निवासी अजीत सहनी के साथ किया था। जिसके बाद कुछ दिनो तक सब कुछ ठीक ठाक चल रहा था।
इसी बीच इंद्रासन कुमारी को पता चला कि उसके पति को किसी और के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है। जिसका इंद्रासन कुमारी ने विरोध करना शुरु किया और यही से शुरु हुई पीड़िता की दर्द भरी दास्तां। अपने पति के प्रेम प्रसंग का विरोध करने पर पति द्वारा अक्सर मारपीट किया जानें लगा। हद तो तब हो गई, जब मंगलवार को पति ने देर रात पीड़िता को मारपीट कर अपने घर से निकाल दिया। जिसके बाद पीड़िता किसी तरह देर रात अपने घर पहुंची और अब पुरे मामले को लेकर पीड़िता के पिता ने औराई थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मामले में पीड़िता इंद्रासन कुमारी ने बताया कि उसकी शादी दो वर्ष पूर्व सीतामढी जिले के रहने वाले अजीत सहनी के साथ हुई थी। शादी के बाद सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था। इसी बीच उसे अपने पति के प्रेम प्रसंग की जानकारी हुई। जिसका वह विरोध करने लगी।
वह जब अपने पति के प्रेम प्रसंग का विरोध करती थी तो पति के द्वारा उसे जमकर मारा पीटा जाता था। हद तो तब हो गई जब मंगलवार की देर रात उसके पति ने अपने परिवार वालों के साथ मिलकर जमकर इसकी पिटाई कर दी और घर से बाहर निकाल दिया। पूरे मामले को लेकर पीड़िता के पिता ने औराई थाने की पुलिस को आवेदन दिया है और न्याय की गुहार लगाई है।
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट