बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मुजफ्फरपुर में थानेदार के चेम्बर में कुर्सी पर बैठकर निजी ड्राइवर ने बनाया रिल्स, पुलिस की कार्यशैली पर उठा सवाल, क्या कहेंगे सरकार?

मुजफ्फरपुर में थानेदार के चेम्बर में कुर्सी पर बैठकर निजी ड्राइवर ने बनाया रिल्स,  पुलिस की कार्यशैली पर उठा सवाल, क्या कहेंगे सरकार?

मुजफ्फरपुर- ज़िले में इन दिनों युवाओं में रिल्स बनाने का क्रेज लगातर बढ़ रहा है। वह भी तब जब आप पुलिस कर्मी हो और साथ में पुलिस वाहन हो तो गजब की बात है। लेकिन अब एक नया कारनामा सामने आया है जहां थाना में थानादार साहब की कुर्सी पर बैठ कर उनका निजी ड्राइवर वीडियो बनाया. वीडियो हीं नहीं बनाया उसे सोसल मीडिया पर भी वायरल कर दिया. 

मामला काजी महमदपुर थाना का है. थानेदार के चेम्बर में बड़े आराम से थानेदार के कुर्सी पर बैठ कर घूम घूम कर थानेदार का  नीजि ड्राइवर विक्रम गाना गाने वाला रिल्स बनाया और वह रिल्स अब सोशल मीडिया पर वायरल होते ही लोग अब पुलिस के कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं कि आखिर कैसी मजबूरी है की सरकारी आदमी के साथ साथ बिना प्राइवेट ट्राइवर रखे थानेदार साहब काम नही कर पाएंगे.

 आपको बताते चले की पुलिस की सूचना लिक करने सहित अन्य गति विधि पर नजर रखकर मुजफ्फरपुर में ही कई थाना के प्राइवेट चालक कई कुकृत किया जब तत्कालीन वरीय पुलिस अधीक्षक ने पूरे ज़िले में किसी भी प्राइवेट आदमी चाहे वह चालक क्यू न हो सभी को हटाया था. लेकिन फिर से लगभग सभी थाना में निजी आदमी की मनमानी साहब के रहमो करम से शुरू हो गया है.ऐसे में क्या पुलिस की सूचना तंत्र गोपीनीय रह पायेगी.

रिर्पोट-मणि भूषण शर्मा 

Editor's Picks