MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर में news 4 nation की ख़बर का बड़ा असर देखने को मिला है। शिक्षकों के परेशानियों को लेकर ख़बर चलने के 72 घंटे के अंदर शिक्षा विभाग के सचिव ने मामले में संज्ञान लिया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र जारी कर शिक्षको को तमाम तरह के सुविधा मुहैया कराए जाने का आदेश दिया है।
बताते चले कि बीते दिनों मुजफ्फरपुर जिले के औराई प्रखंड के बागमती नदी को पार कर मधुबन प्रताप गांव में पहुंची थीं news 4 nation की टीम और मधुबन प्रताप गांव में स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के शिक्षकों का हाल जाना था। जिसमे news 4 nation की टीम से बात करते हुए शिक्षकों ने अपने परेशानियों को बताया था और सरकार से मांग की थी कि उन्हें सरकारी नांव और लाइफ जैकेट की मांग की थी।
वहीँ खबर चलने के 72 घंटे के अंदर शिक्षा विभाग के सचिव ने मामले में संज्ञान लेते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र निर्गत करते हुए आदेश जारी किया है कि बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र में जितने भी शिक्षक और स्कूल के बच्चे नदी को पार कर स्कूल जाते हैं उनके लिए सरकारी नाव व्यवस्था की जाए। साथ ही तमाम शिक्षको को लाइफ जैकेट मुहैया कराई जाये।
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट