नालंदा में बदमाशों ने बाज़ार गए युवक पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, मौके पर हुई मौत, इलाके में मचा हड़कंप
NALANDA : जिले के नूरसराय थाना इलाके के बाजार स्थित हिलसा मोड़ पर दिनदहाड़े सैकड़ों लोगों के सामने बेखौफ बदमाशों ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। बदमाशों ने युवक के सीने में दो गोलियां मारी। मृतक थरथरी थाना क्षेत्र के अतबलचक गांव निवासी स्व. बिन्देश्वर गोप का 40 वर्षीय पुत्र राजीव गोप है।
पूर्व की रंजिश में घटना को अंजाम देने की बात सामने आयी है। ग्रामीणों का कहना है कि बदला लेने के लिए हत्या की गयी है। इधर, सदर अस्पताल में शव को कब्जे में लेने के लिए परिजनों व पुलिस में नोकझोंक भी हुई।
राजीव के भाई रंजीत कुमार ने बताया कि वह कुछ लोगों के साथ नूरसराय बाजार आये थे। वह भी साथ में था। हिलसा मोड़ पर नीतू गोप, उसका पुत्र, परिवार के लोग पहुंचे और बिना कुछ कहे सुने तीन गोलियां चलायी।
गोली लगते ही राजीव सड़क पर गिर गया। आसपास की दुकानें धड़ाधड़ बंद हो गयी। लोग इधर-उधर भागने लगे। गोली चलाने के बाद बदमाश भाग निकले। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और सदर अस्पताल ले गये।
नालंदा से राज की रिपोर्ट