पटनासिटी में पुलिस पर लग रहा निजी जमीन पर जबरन कब्ज़ा कराने का आरोप, पुलिस बोली - हम विधि व्यवस्था बनाने के लिए यहां मौजूद

पटनासिटी में पुलिस पर लग रहा निजी जमीन पर जबरन कब्ज़ा कराने क

PATNACITY : बिहार में अक्सर जमीनी विवाद में खून खराबा देखने को मिलता है। जमीनी विबाद में होने बाले खूनी खेल से निपटने के किये राज्य सरकार ने अपने अधिकारियों को क़ई दिशा निर्देश भी दे रखे है। अगर कहीं कोई जमीनी विवाद का मामला आता है तो इसे प्राथमिकता के तौर पर देख दोनो पक्षों को आपस मे समझौता कराने की पहल प्रशाशन करे। इसके लिए प्रत्येक शनिवार को हर थानों में जमीनी विवाद से सम्बंधित मामले को निपटाने की कोशिश भी होती है। लेकिन बहुत सारे मामले सिर्फ कागजी होकर ही रह जाते है।जमीनी विवाद का एक ऐसा ही मामला देखने को मिला है फतुहा थाना के दौलतपुर हाइवे पर। जहां सावित्री देवी का के नाम से एक एकड़ 66 डिसमिल जमीन है। जिसे संतोष कुमार ने ले रखा है उसी जमीन पर भू माफियाओं क़ई नज़र गड़ गयी है औऱ उस जमीन पर जबरन बाउंडरी करने का आरोप पीड़ित पक्ष लगा रहे हैं।

पीड़ित संतोष कुमार ने कहा कि दौलतपुर मौजा , थाना नम्बर 4 जमाबंदी नम्बर 11,खाता संख्या 26 ,खेसरा 13 में कुल एक एकड़ 66 डिसमिल जमीन है जिसे हमने सावित्री देवी से ले रखा है, अब उसी जमीन पर भू माफिया जबरन जमीन पर बाउंडरी कर रहा है औऱ हमलोगों को धमकी देता है कि हम बाउंडरी करेंगे।अ ब इसी मामले को लेकर पीड़ित सावित्री देवी ने ,एसएसपी पटना,ग्रामीण एसपी,फतुहा डीएसपी सहित सम्बंधित थाना को जमीन पर हो रहे विवाद से आवेदन के माध्यम से अवगत कराया है। संतोष कुमार ने बताया कि सम्बंधित जमीन पर का डीसीएलआर का आदेश भी हमारे पक्ष में है। लेकिन उसे भी मानने को तैयार नही है। 

अपनी जमीन से जुड़े दस्तावेज दिखाता पीड़ित।

इस विवादित जमीन पर फतुहा थाना की पुलिस भी पहुँची थी औऱ पीड़ित संतोष ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि भू माफियाओं को पुलिस का संरक्षण प्राप्त है और अपनी मौजूदगी में वो जमीन पर काम करवा रही है।  वहीं संतोष के द्वारा लगाए गए आरोप पर मौके पर मौजूद पदाधिकारी सतेंद्र प्रसाद सिंह से पूछा कि पुलिस पर जमीन पर काम कराने का आरोप लग रहा है तो पुलिस ने कहा कि नही ऐसा कोई बात नही है हम यहां विधि व्यवस्था के लिए   मौजूद है और फिलहाल काम को बंद करा दिया गया है,

लेकिन पीड़ित पक्ष का कहना है कि कम अभी तक हो रहा है।पीड़ित संतोष ने राजेश्वर प्रसाद,रतन कुमार,अविनाश कुमार,अश्विनी कुमार जो सभी गुलमहियाबाग के रहनेवाले हैं। इनसभी पर उन्होंने जमीन पर विवाद उत्पन्न करने का आरोप लगाया है।

REPORT - RAJNISH