पटना में 1 घंटे में आधा दर्जन लोगों से मोबाइल और सोने के सामान अपराधियों ने छीने, मॉर्निंग वॉक करने निकली महिलाएं और अखबार विक्रेता अपराधियों के निशाने पर

PATNA : पटना के बिहटा में अपराधियों ने पुलिस के गश्ती व्यवस्था की सोमवार की सुबह पोल खोल कर रख दी है। मॉर्निंग वॉक करने निकली महिलाओं और अखबार विक्रेताओं से अपराधियों ने उनके सोने के जेवर और मोबाइल छीन कर फरार हो गए।  

बिहटा के आसपास के लोगों ने बताया कि सोमवार की सुबह मॉर्निंग वॉक करने निकली महिलाओं और अखबार विक्रेताओं के साथ शातिर मोटरसाइकिल लुटेरा ने अलग-अगल छ: जगहो पर जेवर और मोबाईल की छिनतई की घटना का अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि बिहटा थाना से महज एक सौ गज की दूरी पर अमहारा के अखबार बिक्रता अशोक कुमार को साईकिल रोक कर अपराधियों ने उनसे मोबाइल छिन लिया। 

इसके बाद आईआईटी और एचपीसीएल के गेट नम्बर एक एवं दो के समीप विभिषण यादव की पत्नी सज्जना देवी, दिलावरपुर, सीताराम देवी, दिलावरपुर को चार सोने की जिताया छिन लिया। राजपुर बजरंगबली मंदिर के आसपास भगेडु यादव की पत्नी की दो जितिया एवं भोला पासवान के मोबाइल छिनकर फरार हो गये। घटना की सूचना बिहटा थाने को दी गयी। बिहटा में छिनतई की घटना लगातार बढने से शहरवासीयो में दहशत का माहौल है।

पता पूछने के बहाने कर रहे हैं लूटपाट

मामले में लूट के शिकार लोगों की मानें तो बाइक और स्कूटर पर सवार दो लोग पहले पता पूछने के बहाने रोकते थे। बाद में लूट की घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए। एक अखबार विक्रेता और एक महिला ने बताया कि लुटेरे रामनगर जाने का रास्ता पूछ रहे थे।