पटना के बिक्रम में दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे, कई लोग घायल

पटना. बिक्रम में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर जमकर लाठी-डंडे बरसाए। इसमें दोनों पक्ष से कई लोग घायल हो गये। इन घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है, जहां घायलों का इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि इस मारपीट में एक व्यक्ति का सिर फट गया है।
मिली जनकारी के अनसुर यह विवाद का कारण अतिक्रमण बताया जा रहा है। बिक्रम में प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाया जा रहा है। इसमें अतिक्रमणकारियों के घर पर बुलडोडर चलाया जा रहा है। इस दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर घर गिरवाने का आरोप लगाकर जमकर मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद देखते ही देखती दोनों पक्ष से जमकर लाठी-डंडे चलने लगे। इसमें दोनों पक्षों से कई लोग घायल हो गये हैं, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है।
बताया जा रहा है कि प्रशासन द्वारा दोनों पक्षों के घरों पर बुलडोजर चलाया गया है। वहीं दोनों पक्षों में मारपीट की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत करवाया।