पटना में कलयुगी बेटे की करतूत, नशे के लिए पैसे की मांग को लेकर की माँ की हत्या, पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया

पटना में कलयुगी बेटे की करतूत, नशे के लिए पैसे की मांग को लेकर की माँ की हत्या, पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया

PATNA : पटना के आलमगंज थाना क्षेत्र के शेख बूचर की चौराहा पुरानी सिटी कोर्ट के पास सोमवार की शाम महिला 60 वर्षीय तारा देवी की हत्या बेटा विकास कुमार ने मूसल से प्रहार कर कर दी है. पड़ोसियों और परिजनों की ओर से  शोर मचाये जाने के बाद जुटे आसपास के लोग खून से लथपथ महिला को उपचार के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर आये. 


जहां चिकित्सकों ने मृ घोषित कर दिया है. नागरिकों की सूचना पर घर पर पहुंची पुलिस ने भागने की चेष्टा में लगे आरोपित पुत्र को हिरासत में ले लिया है. थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि हत्या की वजह स्पष्ट नहीं है. 

प्रारंभिक जांच पड़ताल में यह बात सामने आया है कि नशे के लिए पैसा नहीं देने की स्थिति में बेटा ने यह कदम उठाया है. पुलिस हर बिंदु पर छानबीन कर रही है. महिला के पति गोपाल भट् बिहार सर्वेक्षण कार्यालय में कार्यरत है. वो मुजफ्फरपुर में कार्यरत है.

पटना से रजनीश की रिपोर्ट 

Find Us on Facebook

Trending News