PATNA : एक तरफ राज्य सरकार महिला सशक्तिकरण पर जोर दे रही है। इसके तहत लड़कियों को शिक्षित करने को लेकर प्रोत्साहन राशि सहित कई तरह की योजनाएं चला रखी हैं। वही दूसरी तरफ शिक्षा विभाग के उनके नुमाइंदे ही सरकार के योजनाओं में प्लीता लगा रहे है।
सरकार की ओर से बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जगह जगह बालिका छात्रावास खोल रखी है ताकि सुदूर ग्रामीण इलाके की बच्चियां भी शिक्षित व सशक्त हो। लेकिन छात्रावास में बच्चियों की क्या स्थिति है इस बात का पता एक वायरल वीडियो से हो रहा है। वायरल हुए वीडियो में स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है की छात्रावास में रहने वाली लड़कियों का शोषण हो रहा है। छात्रावास की लड़कियां स्कूल के प्रिंसपल की गाड़ी धो रही हैं।
हालाँकि वायरल वीडियो कब की है इसकी पुष्टि NEWS4NATION नही करता है। लेकिन सूत्रों की माने तो यह वीडियो हाईस्कूल पालीगंज गर्ल्स होस्टल की है और वीडियो में दिख रहा वाहन स्कूल के प्रधानाचार्य दुलारचंद पासवान व छात्रावास अधीक्षक उनकी पत्नी की है।
इस सम्बन्ध मे जब स्कूल में जाकर प्रधानाचार्य दुलारचंद पासवान से वायरल वीडियो के बारे में पूछा गया तो प्रधानाध्यापक अपना आपा खो दिए और अपशब्द बोले हुए संवाददाताओं को यह कहते हुए अपने चेंबर से बाहर कर दिया की तुम स्कूल के अंदर कैसे प्रवेश कर गए। जानते नही की मैं कौन हूं।
इस बाबत पूछने पर पालीगंज अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश कुमार ने कहा की वायरल वीडियो हम देखे है इसकी सत्यता की जांच प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को दे दी गई है। जांच रिपोर्ट आते ही कार्रवाई की जाएगी। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि वीडियो की जानकारी मिली है। अनुमंडल पदाधिकारी के आदेश से जांच कर कार्रवाई की जाएगी। यह बहुत ही घृणित मामला है।
पटना से सुमित की रिपोर्ट